जबलपुर से शुरू होने वाली चार सहित 11 जोड़ी यात्री गाडिय़ों  का परिचालन 1 मई से रद्द

11 pairs of passenger trains, including four starting from Jabalpur, were canceled from May 1
जबलपुर से शुरू होने वाली चार सहित 11 जोड़ी यात्री गाडिय़ों  का परिचालन 1 मई से रद्द
जबलपुर से शुरू होने वाली चार सहित 11 जोड़ी यात्री गाडिय़ों  का परिचालन 1 मई से रद्द

यात्रियों का कम दबाव तथा परिचालन के दृष्टिकोण से लिया निर्णय
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जबलपुर रेल मंडल से शुरू होने वाली चार जोड़ी यात्री गाडिय़ों सहित कुल 11  जोड़ी यात्री गाडिय़ों का विभिन्न कारणों से रेलवे द्वारा संचालन 1 मई से रद्द किया जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर मंडल से शुरू होने वाली चार जोड़ी यात्री गाडिय़ों सहित कोटा मंडल की 5 जोड़ी गाड़ी तथा भोपाल मंडल की 2 जोड़ी यात्री गाडिय़ों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसमें जबलपुर से 1 मई को जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02062 तथा भोपाल से आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस 2 मई से आगामी आदेश तक नहीं चलेगी। जबलपुर से नागपुर जाने वाली ट्रेन नं. 02160 /59  अमरावती एक्सप्रेस तथा जबलपुर से चांदपुर जाने वाली त्रि-साप्ताहिक गाड़ी नंबर 02274/73 का  परिचालन 1 मई से तथा वापसी में 2 मई से बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि कल्याण से कसारा के बीच पॉवर ब्लॉक के कारण जबलपुर से कोयंबटूर को जाने वाली ट्रेन नंबर 02198 1 मई को जबलपुर से नहीं चलेगी, इसके साथ ही कोयंबटूर से जबलपुर आने वाली गाड़ी नंबर 02197 भी 3 मई को कोयंबटूर से जबलपुर के लिए नहीं चलेगी। रद्द की गई 10  जोड़ी यात्री स्पेशल गाडिय़ों में हबीबगंज से पुणे जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 02152/53 तथा हबीबगंज से निजामुद्दीन चलने वाली शान-ए-भोपाल ट्रेन नंबर 02155/56 के साथ ही कोटा मंडल की 5 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है।
लगातार चलेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस
 जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस में यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 01447 तथा 01448 में 30 अप्रैल से आगामी 1 माह तक के लिए प्रतिदिन एक साधारण दर्जे का कुर्सियान का अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया गया है । 

Created On :   30 April 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story