- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 48 घंटे में 11 लोगों की टूटी जीवन...
48 घंटे में 11 लोगों की टूटी जीवन की डोर, जानिए नागपुर शहर की अहम घटनाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में बीते दो दिन के भीतर 11 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। किसी ने आत्महत्या, तो किसी ने बेहोशी की हालत में मिलने के बाद अस्पताल ले जाने पर दम तोड़ दिया। कोई अचानक बीमार हो गया और अस्पताल ले जाने पर उसे प्राथमिक जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं से हर कोई स्तब्ध है।
ये हैं शहर की अहम वारदातें
1- कलमना थानांतर्गत डिप्टी सिगनल निवासी गणेश नेताम गत दिनों कलमना स्थित आरटीओ परिसर में बेहोश पाए गए। उन्हें उपचार के लिए मेयो अस्पताल में भेजा गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कलमना पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
2-धंतोली थानांतर्गत पंचशील चौक के पास एक पेट्रोल पंप के करीब में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति सीताबर्डी उड़ान पुल के नीचे मृत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलने पर धंतोली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
3 -जरीपटका थानांतर्गत प्लाॅट नं. 110, बाबा डेकोरेशन के सामने भीम चौक निवासी 55 वर्षीय रज्जाक सरदार की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें मेयो अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
4- कलमना थानांतर्गत रविवार को पारडी विनोबाभावे नगर निवासी राजेश पंडारी बनकर ने घर में सीलिंग पंखे काे साड़ी बांधकर फांसी लगा ली। उसने खुदकुशी क्यों की? कारण अज्ञात है। सूचना मिलने पर कलमना थाने के हवलदार तुमसरे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया।
5- बजाजनगर थानांतर्ग गत दिनों काचीपुरा पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले सचिन नंदकिशोर खुरसान ने घर में छत को लगे लोहे के हुक में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। उसने खुदकुशी क्यों की? कारण अज्ञात है। सूचना मिलने पर बजाजनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया।
6-तहसील थानांतर्गत भारत माता चौक, शनि मंदिर के पास 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। तहसील पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
7- तहसील थानांतर्गत ही मेयो अस्पताल परिसर में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलने पर तहसील पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
8-काेराडी थानांतर्गत जुना नांदा खापरखेड़ा निवासी चंदूलाल मोहन झोड़ापे का शव रमाई नगर, महादुला में नाले के पास मिला। उसकी मौत का कारण अज्ञात है। सूचना मिलने पर कोराडी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
9-नंदनवन थानांर्तगत वाठोडा अनमोल नगर, प्लाॅट नं.-97 निवासी अतुल मधुकर खंडाले ने गत दिनों कोई जहरीली दवा खा ली थी। उसकी तबीयत खराब होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर नंदनवन पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10-अजनी थानांतर्गत द्वारकापुरी गली नंबर-7 निवासी चंद्रकुमार गंगाराम निरापुरे की तबीयत खराब होने पर उन्हें मेडिकल अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अजनी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
11- अजनी थानांतर्गत ही मेडिकल अस्पताल परिसर में एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हाे गई। सूचना मिलने पर अजनी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   3 Jun 2019 2:00 PM IST