- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कलेक्ट्रेट में एक-दूजे को पहनाई...
कलेक्ट्रेट में एक-दूजे को पहनाई वरमाला कोविड के मरीजों के लिए दिए 11 हजार

महज दो परिजनों की मौजूदगी में रचाई शादी, संक्रमण काल में सेवा की मिसाल बने नवयुगल
डिजिटलय डेस्क छिंदवाड़ा । कोरोना संक्रमण के इस काल में एक दंपत्ति सेवा की मिसाल बन गए हैं। महज दो परिजनों की मौजूदगी में इस नवदंपत्ति ने न केवल विवाह रचाया, बल्कि विवाह के बाद जो राशि बची थी उसे कोविड मरीजोंं के इलाज के लिए प्रशासन को प्रदान कर दी। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में इस नवदंपत्ति ने जिलेवासियों को नया संदेश दिया है। बुधवार को हुई इस शादी की चर्चा पूरे शहर में थी। हर कोई इस युगल जोड़े की तारीफ कर रहा था। जानकारी के मुताबिक सुक्लूढाना निवासी हिमांशु बरमैया और छापाखाना निवासी रुपाली बरमैया ने बुधवार को कोविड गाइडलाइन के तहत कलेक्ट्रेट पहुंचकर शादी रचाई। बिना किसी शोरगुल के शादी करने वाले इन दंपत्तियों ने महज दो परिजनों को ही अपने विवाह में बुलाया था। अधिकारियों के सामने ही एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए इन दंपत्तियों ने शादी के खर्च के बाद बची 11 हजार रुपए की राशि छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह और चौरई एसडीएम ओपी सनोडिय़ा को प्रदान कर दी। नवदंपत्ति द्वारा दी गई राशि को अधिकारियों ने रोगी कल्याण समिति में जमा करवा दिया हैं। इस राशि को अब कोविड मरीजों के इलाज के लिए खर्च किया जाएगा।
अफसरों ने की सराहना, दिया आशीर्वाद
कोरोना संक्रमण के दौरान भी जहां कुछ लोग शादियों की अनुमति लेने के लिए रोजाना आवेदन लेकर अफसरों के पास पहुंच रहे हंै। वहीं इन नवयुगल की सादगी देख अफसर भी दंग रह गए। शादी के बाद दंपत्ति को आशीर्वाद देते हुए अधिकारियों ने खुशी दांपत्य जीवन की कामना की।
Created On :   29 April 2021 6:17 PM IST