जूनियर कॉलेजों को अच्छे दिनों की उम्मीद

11th class: Junior colleges hope for good days
जूनियर कॉलेजों को अच्छे दिनों की उम्मीद
11वीं कक्षा जूनियर कॉलेजों को अच्छे दिनों की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहर के विविध जूनियर कॉलेजों में इस वर्ष 59 हजार 250 सीटें है। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की गई थी। इसके अलावा 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए प्रस्तावित सीईटी परीक्षा भी हाईकोर्ट ने रद्द कर दी। इसके बाद प्रदेश के बड़े शहरों में प्रवेश के लिए केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया का टाइमटेबल जारी किया गया है। इसके अनुसार 22 अगस्त तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन करना है। ऐसे में नागपुर विभाग में इस वर्ष दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 25 हजार 921 है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे शहर के जूनियर कॉलेजों के अच्छे दिन आ सकते हैं, क्योंकि बीते कुछ वर्षों से जूनियर कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह रही हैं। बीते वर्ष  24,416 सीटें खाली रह गई थीं। इस वर्ष 62200 विद्यार्थी नागपुर जिले से दसवीं पास हुए हैं। ऐसे में 11वीं में प्रवेश संख्या बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। शिक्षा विभाग की ओर से 14 से 22 अगस्त तक विद्यार्थियों काे पंजीयन की मोहलत दी गई है। 27 अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी होगी और  जूनियर कॉलेज में प्रवेश निश्चित होंगे। 30 अगस्त को जूनियर कॉलेज रिक्त सीटों की जानकारी देंगे और  दूसरा राउंड शुरू होगा। 

नागपुर विवि ने स्थगित की 9 विषयों की पुनर्परीक्षा

उधर राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने सोमवार को प्रस्तावित 9 विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी है। विश्वविद्यालय ने 16 अगस्त को बी.फार्म चौथा सेमेस्टर, छठा सेेमेस्टर, बी.ई-बी.टेक-बी.आर्च चौथा सेमेस्टर, बीए-बी.कॉम-बीसीसीए, बीबीए चौथे सेमेस्टर के विषयों की पुनर्परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जानी थी, जो बीते दिनों हुई नियमित परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों में कई ऐसे विद्यार्थी पाए गए, जिन्होंने दोबारा परीक्षा देने का प्रयास किया था। एक बार पहले भी वे परीक्षा दे चुके हैं। इसका पता चलते ही विश्वविद्यालय ने परीक्षा स्थगित करके अपना डेटा वेरिफाई करने का फैसला लिया। ऐसे में विश्वविद्यालय ने सोमवार की सभी परीक्षा स्थगित कर दी। विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रफुल्ल साबले ने बताया कि परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। सोमवार को कुछ तकनीकी कारणों के कारण परीक्षा नहीं ली जा सकी। 

Created On :   17 Aug 2021 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story