एक ही दिन में 12 ठिकानों पर छापा, 12 लोग गिरफ्तार

12 places raided in a single day, 12 people arrested
एक ही दिन में 12 ठिकानों पर छापा, 12 लोग गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई एक ही दिन में 12 ठिकानों पर छापा, 12 लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्राइम ब्रांच पुलिस विभाग की यूनिट 3 ने शुक्रवार की रात शहर के 10 थाना क्षेत्रों में 12 ठिकानों पर छापा मारकर नायलॉन मांजा बेचने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 382 नायलॉन मांजा बंडल सहित करीब 2 लाख 67 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली, तहसील, नंदनवन, धंतोली, यशोधरा नगर, कलमना, गणेशपेठ, सक्करदरा, पांचपावली और वाठोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई क्राइम ब्रांच के उपायुक्त चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में की गई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप रायन्नावार ने सहयोगियों के साथ कार्रवाई की। उधर अब पुलिस आयुक्त अमितेष कुमार ने पतंगबाजों के खिलाफ भी सख्त तेवर अपनाते हुए कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। 

पकड़े गए आरोपी  

शेख मसूद शेख अय्याज, प्लॉट नं.-624, गांधीबाग, शहबाज शेख मो. मुस्तिक शेख,  नासिर अहमद,  टिमकी मोमिनपुरा, तहसील, गोलू उर्फ मकसूद मेहबूब शेख, कादरी मदरसा के पास हसनबाग, नंदनवन, हर्षल टापरे, गाड़गेबाबा नगर, रमना मारोति, निखिल नेवारे, तकिया धंतोली, मो. सैफ मो. सलीम, गांधीनगर, यशोधरा नगर, शादाब अब्दुल मजीद रजा, पीलीनदी, कलमना, तौकिर रजा अब्दुल नईम शेख, भालदारपुरा, गणेशपेठ अमन कलीम शेख, बड़ा ताजबाग, सक्करदरा, अमन बावनकुले, तांडापेठ, पांचपावली, जाफर असगर हुसैन, चांदमारी मंदिर के पास वाठोड़ा निवासी के खिलाफ कार्रवाई कर संबंधित क्षेत्र के थाने की पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों कोक गिरफ्तार किया है। 

नाशिक व भंडारा से दो विक्रेता गिरफ्तार 
 

नाशिक और भंडारा से आरोपी आकाश छलारे,  नाशिक और गणेश धकाते, शिवाजी चौक, पवनी भंडारा निवासी को नायलॉन मांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों ने नागपुर में कई लोगों को प्रतिबंधित नायलोन मांजा बेचा है।      

जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने अब कड़े निर्देश दिए हैं कि, अब नायलॉन मांजे से पतंग उड़ाने वाले पतंगबाजों के खिलाफ भी पुलिस शिकंजा कसेगी। कम उम्र के लोगों को नायलॉन मांजा से पतंग उड़ाते समय पकड़े जाने पर उनके परिजनों के खिलाफ भी पुलिस एक्शन लेने के मूड़ में है।  इन लोगों के बारे में गुप्त जानकारी अपराध शाखा पुलिस को दी जा सकती है। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। 

दुकान की आड़ में बेच रहा था मांजा, पकड़ा गया

ग्रामीण क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापा मारकर खापरखेड़ा में दुकान की आड़ में नायलॉन मांजा बेचने वाले कार्तिक  बुंदेले (28) नामक युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से विविध कंपनियों का 89 नग नायलॉन मांजा-चकरियां सहित करीब 28 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया। गुप्त सूचना पर  यह कार्रवाई खापरखेड़ा टाउन स्थित ओम साईं भंडार नामक दुकान में शुक्रवार को की गई। आरोपी को खापरखेड़ा पुलिस के हवाले किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर,  अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर  के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 


 


 

Created On :   9 Jan 2022 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story