120 छात्राओं को लगा पहला टीका, युवाओं का मिल रहा प्रतिसाद

120 girl students got their first vaccine, youth are getting response
120 छात्राओं को लगा पहला टीका, युवाओं का मिल रहा प्रतिसाद
नागपुर 120 छात्राओं को लगा पहला टीका, युवाओं का मिल रहा प्रतिसाद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार को अजनी चौक स्थित माऊंट कार्मेल गर्ल्स हाईस्कूल में विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पहले ही दिन 120 छात्राओं ने टीके लगवाए। कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। सरकार द्वारा 15 से 18 आयु वर्ग के युवाओं को टीका देने के निर्णय के बाद इस अभियान को युवाओं द्वारा हर स्तर पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। मंगलवार को स्कूल प्रबंधन और लक्ष्मीनगर जोन की स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से स्कूल परिसर में छात्राओं के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में स्कूल की मुख्याध्यापिका सिस्टर सत्या, सुपरवाइजर सिस्टर सैवियोला, सिस्टर मिलेट, शिक्षिका अचम्मा जोसेफ, दीपा गावंडे, जोविटा जॉर्ज, माधव तेलंग, प्रदीप तडस, स्वास्थ्य विभाग के  डॉ.सुमित मेश्राम, शुभम बोरकर और गीतमाला हुमने आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। वर्धमाननगर स्थित श्रेयश कान्वेंट में भी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिलीप सारडा के मार्गदर्शन में 87 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। प्रिंसीपल नारायण मूर्ति तथा शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग किया। 

Created On :   19 Jan 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story