- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नाग-पोहरा नदी पर बनेंगे 13 डैम, 5...
नाग-पोहरा नदी पर बनेंगे 13 डैम, 5 को मिली मंजूरी, किसानों को भी मिलेगा पानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि गोसीखुर्द और नाग नदी व पोहरा नदी से लगे नैसर्गिक पानी के स्त्रोत दूषित हो गए हैं। इस पर उपाययोजना के तौर पर मनपा ने दूषित पानी पर प्रक्रिया कर वह पानी महानिर्मिती को दिया है। इसके बदले मनपा को हर साल करोड़ों रुपए राजस्व मिलता है। अब तोतलाडोह बांध में पानी नहीं है, पेंच भी सूखा है। फलत: मनपा को शहर में पर्याप्त जलापूर्ति करना संभव नहीं है। शहर में एक दिन अंतराल से जलापूर्ति शुरू है। जलापूर्ति की स्थिति चिंताजनक है। इस पर उपाययोजना के तौर पर लोहडोंगरी, कन्हान नदी से तोतलाडोह में पानी लाने के प्रकल्प को सरकार ने मंजूरी दी है। जिस कारण नाग और पोहरा नदी में भी पानी आएगा।
नदी के दूषित पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से स्वच्छ कर नदी में छोड़ा जाएगा। ऐसे में नैसर्गिक पानी स्त्रोत और गोसीखुर्द का पानी दूषित नहीं होगा। यह पानी किसानों के इस्तेमाल के लिए छोड़ा जाएगा। इन नदियों पर 13 बांध बनाकर पानी रोका जाएगा। इसमें 5 बांधों को सरकार की मंजूरी मिल गई है। 8 बांध पोहरा नदी पर बनाए जाएंगे। इससे किसानों को बांधों में से स्वच्छ पानी लेने में मदद मिलेगी। जितना लगेगा, उतना पानी किसानों को उपलब्ध होगा। तोतलाडोह में पानी आने पर 220 एमएलडी पानी नदी में रहेगा। किसानों को लगने वाला 100 प्रतिशत पानी छोड़ा जाएगा। आडका गांव में किसानों से संवाद साधते हुए पालकमंत्री ने भरोसा दिलाया कि नाग और पोहरा नदी के किनारे जिन गांवों के किसान दोनों नदी के पानी पर खेती करते हैं, उन किसानों का एक बूंद पानी कम नहीं होगा।
स्वघोषित नेता गुमराह कर रहे हैं
पिछले दिनों नदी और पोहरा नदी का पानी रोके जाने और किसानों को नहीं मिलने को लेकर स्थानीय किसानों ने कांग्रेस नेता लेकुरवाडे के नेतृत्व में आंदोलन किया था। पालकमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के स्वघोषित नेता गुमराह कर रहे हैं। किसान वस्तुस्थिति समझें। दोनों नदियों का दूषित पानी गोसीखुर्द में जाता है, जिस कारण गोसीखुर्द का पानी दूषित हो गया। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल और न्यायालय ने मनपा को नोटिस भेजकर दूषित पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिप सीईओ संजय यादव, अनिल निधान, योगेश वाडीभस्मे, रमेश चिकटे, मनोज चवरे, सरपंच भावना चांभारे आदि उपस्थित थे।
Created On :   17 Aug 2019 2:08 PM IST