- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में पाए गए 13 नए कोरोना...
जबलपुर में पाए गए 13 नए कोरोना पाँजिटिव मरीज -कुल संख्या हुई 56
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में आज कोरोना पाँजिटिव के 13 नए मरीज पाए गए हैं । प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार आईसीएमआर लैब से आज शनिवार की दोपहर मिली 135 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में से 13 को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाए गए लोगों में मोहम्मद अरशद अंसारी उम्र 27 बर्ष, शगुफ्ता शाहीन उम्र 33 बर्ष, सुल्ताना बेगम उम्र 58 बर्ष , फरहीन अंजुम उम्र 20 बर्ष, रफज जहाँ उम्र उम्र 27 बर्ष, शफीना उम्र 34 बर्ष, नुसरत जहाँ उम्र 35 बर्ष, मोहम्मद रसीद उम्र 30 बर्ष, शाहिना परवीन उम्र 34 बर्ष, मोहम्मद जमील उम्र 39 बर्ष, मोहम्मद मुस्तकीन उम्र 30 बर्ष, रहीसा बेगम उम्र 55 बर्ष एवं सनोवर जहाँ उम्र 34 बर्ष शामिल हैं । ये सभी चाँदनी चौक हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं । इस तरह अब तक जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 हो गई है ।
Created On :   25 April 2020 3:07 PM IST