शोतोकाॅन कराटे परीक्षा में 13 खिलाड़ियों ने पाया बेल्ट

13 players got belt in Shotokan karate exam
शोतोकाॅन कराटे परीक्षा में 13 खिलाड़ियों ने पाया बेल्ट
खेल शोतोकाॅन कराटे परीक्षा में 13 खिलाड़ियों ने पाया बेल्ट

डिजिटल डेस्क, यवतमाल | शोतोकाॅन कराटे डो एसोसिएशन यवतमाल संलग्न शोतोकाॅन कराटे डो ऑर्गनाईजेशन इंडिया प्रयासवन में बेल्ट परीक्षा ली गई। यह परीक्षा शोतोकाॅन कराटे डो ऑर्गनाईजेशन इंडिया के संस्थापक सिहान अतुल बोरा के मार्गदर्शन में सेंसाई रोहित केवारकर, सेंसाई विनोद खोडकुंभे, सेम्पाई हेमंत गणेश उईके, सेम्पाई हितेश महानुर, सेम्पाई हिमांशू सरागे ने ली। इसमें कुल 13 छात्रों को बेल्ट वितरित किए गए। आलिया चव्हाण, आदीबा चव्हाण, संस्कार माहुरे, वेदांत  गौरकार व हितेश  वाघाडे ने येलो बेल्ट प्राप्त किया। ऑरेंज बेल्ट के लिए श्रवण कडूकार, ब्लू बेल्ट के लिए  ओम कडूकर, आदिश्री तेलंग,  पर्पल बेल्ट के लिए पार्थ पजगाडे, गौरी खोडकुंभे, ब्राऊन बेल्ट के लिए भूषण मोरेश्वर जावलकर, यश दरवेकर, ओम चह्वाण को दिया गया। उत्तीर्ण छात्रों में से आदीबा चव्हाण को जूनियर बेस्ट स्टुडंट्स अवार्ड  और ओम चव्हाण को सीनियर बेस्ट स्टुडंट्स अवार्ड दिया गया। यश कृषभ दरवेकर को बेस्ट इंस्ट्रक्टर अवार्ड दिया गया। इन छात्रों को  रोहित केवारकर, विनोद खोडकुंभे, रविन्द्र महानुर के हाथों प्रयासवन में 31 को प्रमाणपत्र व बेल्ट वितरीत किए गए। छात्रों ने सफलता का श्रेय प्रशिक्षक रोहित केवारकर, अजित मिश्रा, हेमंत उईके और माता पिता को दिया है। 

Created On :   2 Nov 2021 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story