महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर का 1370 लोगों ने लिया लाभ

1370 people took advantage of Maha Arogya health camp in Narkhed
महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर का 1370 लोगों ने लिया लाभ
नरखेड़ महाआरोग्य स्वास्थ्य शिविर का 1370 लोगों ने लिया लाभ

डिजिटल डेस्क, नरखेड़.  आजादी के अमृत महोत्सव पर नरखेड़ ग्रामीण सरकारी अस्पताल में महाआरोग्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 1370 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। शिविर में आयुष्यमान भारत योजना अंतर्गत बच्चों की स्वास्थ्य जांच, हृदय शस्त्रक्रिया, अस्थिरोग, क्षयरोग, नेत्ररोग, मानसिक रोग, सर्जरी, दंतचिकित्सा, एएनसी ओपीडी एव विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच एवं उपचार किया गया। उद्घाटन पंस सभापति नीलिमा रेवतकर के हाथों हुआ। पंस उपसभापति स्वप्निल नागापुरे, जिप सदस्य पार्वती कालबांडे, दीक्षा मुलताईकर, पंस सदस्य सुभाष पाटील, महेंद्र गजबे, हेमलता सातपुते, रुग्ण कल्याण समिति सदस्य मनीष फुके, योगेश मांडवेकर, सचिन चरडे,संजय चरडे, नरेश तवले, पिरिपा नेता रत्नाकर मड़के, सुनील सोनटक्के, अजय सोमकंुवर, पूर्व नगराध्यक्ष अनिल गजबे, सतीश रेवतकर, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विद्यानंद गायकवाड, सरकारी ग्रामीण अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरीश महंत आदि उपस्थित थे। शिविर में डॉ. पुरुषोत्तम बालपांडे,डॉ अनूप पुसदे एवं उनकी टीम, शुअरटेक हॉस्पिटल नागपुर, डॉ. सौरभ तुमाने, डॉ. विजय बंसोड़, डॉ. दुष्यंत सिंग, डॉ. अरविंद मंदारी, डॉ. आशीष टेटो, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. शीतल रेवतकर, डॉ. गौरव वघाले, डॉ. उर्मिला घमके, डॉ. प्रीतम चांदेकर, डॉ. अनिकेत आगरकर, डॉ. सारंग बहुरूपी, डॉ. सचिन धांडे, डॉ. मृणाल ठणगन, डॉ. दीपाली लाडे आदि ने अपनी सेवा प्रदान की। बाल कल्याण विभाग की ओर से विभिन्न पोषक तत्व पाए जाने वाले खाद्य पदार्थ का स्टॉल लगाया गया था। हिवताप विभाग की ओर से संसर्गजन्य रोग नियंत्रण के लिए उपाय योजना दर्शाने वाला स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागृत किया गया। प्रस्तावना डॉ. विद्यानंद गायकवाड़ ने रखी। संचालन प्रवीण तेलतुमडे ने एवं आभार डॉ. किशोर ढोबले ने माना। सफलतार्थ स्वास्थ्य विस्तार अधिकारी नितीन घायवट, रुग्ण सेविका मेघा धुले, मेघा हुलके, भाग्यश्री यादव, सोमेश्वर यादव, सोनू झाडे, पंकज पाटील, विवेक बालपांडे, तहसील के समस्त स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, आरोग्य सेविका, आशा वर्कर्स, अांगनवाड़ी सेविका आदि ने प्रयास किया। 

Created On :   24 April 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story