- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कैश वैन से 14 लाख गायब,सुरक्षा...
कैश वैन से 14 लाख गायब,सुरक्षा एजेंसी पर ही शक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। किंग्सवे रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1 करोड़ 6 लाख रुपए कैश लेकर चली कैश वैन से 14 लाख की नकद रहस्मयी ढंग से गायब हो जाने की खबर है। कैश डालने वाली एजेंसी एसआईएस के कर्मचारियों ने 15 एटीएम में नकदी डाल दी थी, उसके बाद रुपए गायब होने की जानकारी मिली। मंगलवार देर रात तक धंतोली थाने में कर्मचारियों व गार्ड से पूछताछ की गई।
दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम में नकदी डालने का जिम्मा एसआईएस को दिया है। मंगलवार को एजेंसी के प्रबंधक, सुरक्षा गार्ड, चालक और एटीएम में नकदी जमा करने वाले दो लोग कैश वैन में 1 करोड़ 6 लाख रुपए नकदी लेकर रवाना हुए थे। दिन भर एजेंसी के लोगों ने शहर के करीब 15 एटीएम में नकदी डाली। आखिरी में झांसी रानी चौक के एटीएम में नकदी डाली। उसके बाद वह बुटीबोरी के एटीएम में नकदी डालने पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने देखा तो 14 लाख रुपए की नकदी गायब थी। उससे पहले एजेंसी के कर्मचारियों का नकदी पर ध्यान ही नहीं था।
कैश वैन से पैसे कहां गए इस बारे में वो कुछ नहीं बता पाए। पुलिस को बताया कि झांसी रानी चौक के एटीएम में नकदी डाली थी। उस समय 14 लाख रुपए वैन में ही एक बक्से में थे। आशंका यह भी जताई जा रही है कि सुरक्षा गार्ड के इधर-उधर होते ही किसी ने बक्से से नकदी गायब की है। घटना के बाद एजेंसी के लोग भी संदेह के घेरे में हैं।
वहीं सहायक पुलिस आयुक्त बोरावके ने कहा कि घटना के बारे में पता चला। झांसी रानी चौक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अलावा निजी प्रतिष्ठानों में भी लगे कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है और पूछताछ जारी है ।
Created On :   12 July 2017 11:08 AM IST