फ्लैट में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा 14 लोग गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोड़ा इलाके में एक फ्लैट में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। अड्डे से 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जुआरियों से करीब 5 लाख 80 हजार 150 रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 4 को गुप्त सूचना मिली कि वाठोडा में फ्लैट क्रमांक 202, निवेश पदमावती अपार्टमेंट, डांगोरे अस्पताल के बगल, दिघोरी, उमरेड रोड में जुआ अड्डा चल रहा है। गत 3 मार्च को पुलिस दस्ते ने छापा मारा। अड्डे पर कुछ जुआरी ताश पत्ते पर पैसे की बाजी लगाकर हारजीत का खेल-खेल रहे थे। जुआ अड्डा किराए के फ्लैट में चलाया जा रहा था।
इन पर हुई कार्रवाई : पुलिस दस्ते ने फ्लैट किराएदार शुभम चरणदास चितकांबले मौदा, जुआ भराने वाले मोहम्मद रिजवान मो. हबीब हिवरीनगर, अक्षय केशवराव तुडणकर रमना मारोतीनगर, हिमांशु विलासराव मंुडवाईक सुतगिरणी राेड, महेश गेंदालाल श्रीवास शिवसेना चौक, अंकुश सुरेश खडगी जागनाथ बुधवारी, रवींद्र शंकर बिनतार रतन नगर, मनीष देशपाल गवारे पवन सुतनगर, रोहित तिलकराम डेहरिया आनंद नगर, आदित्य दिलीप सातपैसे भांडे प्लाॅट, प्रल्हाद गंगाधरराव रामटेके वैभवनगर, रामदास उमराव राऊत सक्करदरा, आशीष दिलीप काले चैतन्येश्वर नगर, विशाल पृथ्वीलाल गुप्ता श्रावण नगर और जुआ अड्डे का दूसरा संचालक राजेश एकनाथ बिनेकर, मेहंदीबाग रोड, चकना चौक निवासी को गिरफ्तार किया है। इन 14 जुआरियों से नगदी 39,150 रुपए, 2.41 लाख के 13 मोबाइल फोन, 20 हजार रुपए का फ्रिज, 2.80 लाख रुपए के 4 दोपहिया वाहन व 52 ताशपत्ते सहित 5 लाख 80 हजार 150 रूपए का माल जब्त किया गया। वाठोड़ा थाने में धारा 4,5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   5 March 2023 8:33 PM IST