- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 14 पुलिसकर्मियों को कार्य में...
14 पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही पर किया दंडित

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना के 14 पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही भारी पड़ गई। सभी पुलिसकर्मियों की सेवा पुस्तिका में निंदा के दंड से दंडित किया गया है। एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि अमरवाड़ा थाना प्रभारी के निर्देश के बाद भी अधीनस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा केस एप्लीकेशन एवं सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर के निर्धारित नियमों की अवहेलना की जा रही है। स्टाफ ने केस एप्लीकेशन में अज्ञात मर्ग में मृतक की फोटो, गुम इंसान की फोटो और प्रकरणों में प्रार्थी का आधार कार्ड नंबर अपलोड नहीं किया है।
थाना प्रभारी द्वारा लगातार समझाइश और नियमों के पालन की हिदायत दी गई। बावजूद इसके कार्य में लापरवाही बरती गई। इस वजह से सभी पुलिसकर्मियों की सेवा पुस्तिका में निंदा के दंड से दंडित किया गया है। एएसपी ने सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को हिदायत दी है कि केस एप्लीकेशन एवं सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर के निर्धारित नियमों की अवहेलना करने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बुधवार को जारी आदेश में एसआई निशा श्रीवास्तव, अभिषेक प्यासी, जीपी डेहरिया, एएसआई केके बघेल, हरिशंकर सकवार, नसीर अहमद, रामकुमार ठाकुर, महेन्द्र मिश्रा, हरगोविंद चौधरी प्रधान आरक्षक जयकुमार, अशोक चंदेल, सुरेश, उमेश गौर, जयवर्धन को निंदा के दंड से दंडित किया गया है।
फरार शिकारी वन अमले के हत्थे चढ़े
पेंच नेशनल पार्क के कुंभपानी वनपरिक्षेत्र की बंधान और डोला बीट में लगे कैमरों में पांच शिकारियों की तस्वीर कैद हुई थी। हाथ में बंदूक लिए जंगली जानवरों की तलाश करते शिकारियों के कैमरे में ट्रैप होने के बाद हरकत में आई पेंच की टीम ने इनमें से तीन शिकारियों को बीते शनिवार को धरदबोचा था। वहीं दो शिकारी फरार हो चुके थे।
शिकारियों के छुपने के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन शिकारियों के पास से एक बंदूक भी जब्त की गई है। एसडीओ भारती ठाकरे ने बताया कि कार्रवाई के दौरान फरार दौलत और रघुवीर को टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Created On :   10 May 2018 1:30 PM IST