नागपुर-सोलापुर के लिए 14 विशेष ट्रेनें, 24 को कोलकाता के लिए भी स्पेशल

14 special trains for Nagpur-Solapur, also special for Kolkata on 24
नागपुर-सोलापुर के लिए 14 विशेष ट्रेनें, 24 को कोलकाता के लिए भी स्पेशल
नागपुर-सोलापुर के लिए 14 विशेष ट्रेनें, 24 को कोलकाता के लिए भी स्पेशल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर ट्रेनों में यात्रियाें की भीड़ बढ़ जाती है। आरक्षण में भी प्रतीक्षा सूची लंबी हो जाती है। इसे देखते हुए प्रशासन ने 14 नागपुर से सोलापुर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हाे चुकी है। इन ट्रेनों में  कुल 18 कोच रहेंगे। 10 शयनयान, 6 साधारण द्वितीय एवं 2 एसएलआर। 02112 नागपुर-सोलापुर ट्रेन नागपुर से 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार को 15.00 बजे छूट कर वर्धा आगमन 16.06 बजे, प्रस्थान 16.09 बजे करेगी। सोलापुर दूसरे दिन 8.40 बजे पहुंचेगी।

24 दिस. को इतवारी कोलकाता विशेष ट्रेन

रेल प्रशासन ने इतवारी एवं कोलकाता के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़, प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इतवारी-कोलकाता के बीच 1 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाने का निर्णय है। इस गाडी में 2 एसएलआर, 4 सामान्य, 11 स्लीपर, 2 एसी-थ्री, 1 एसी टू कोच सहित कुल 20 कोच रहेंगे।  08601 इतवारी-कोलकाता ट्रेन इतवारी से 24 दिसंबर-2019 को 19.30 बजे रवाना होगी। गोदिंया आगमन 21.15, प्रस्थान 21.20, दुर्ग आगमन 23.35, प्रस्थान 23.40 बजे, दूसरे दिन 25 दिसंबर को रायपुर आगमन रात्रि 00.15, प्रस्थान 00.25,  बिलासपुर आगमन 2.15, प्रस्थान 2.30, झारसुगुडा आगमन 5.30, प्रस्थान 5.35, राउरकेला आगमन 7.00, प्रस्थान 7.05, टाटानगर आगमन 9.45, प्रस्थान 9.50, खड़गपुर आगमन 11.50, प्रस्थान 11.55 बजे करेगी।

Created On :   22 Dec 2019 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story