14 साल की उम्र में 1 हजार से ज्यादा शो कर मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

14-year-old Ansh Randhe has worked at 1300 live shows so far
14 साल की उम्र में 1 हजार से ज्यादा शो कर मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
14 साल की उम्र में 1 हजार से ज्यादा शो कर मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है। इसी कहावत को सच साबित कर रहे हैं अंश रंधे। वक्ता,एक्टिंग,एंकरिंग,स्टैंडअप,कॉमेडी,माडलिंग इतना सारा टैलेंट एक ही बच्चे के अंदर होना अपने आप में अचरज की बात है, लेकिन नागपुर का नन्हा अदाकार अंश रंधे इन सब में माहिर है। उसकी ख्याति देश ही नहीं विदेश तक पहुंची है। जहां उसने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है।  यूं तो हिन्दी सिनेमा युवा प्रधान है और समूचा सिने उद्योग युवा, उसकी सोच और मांग को ध्यान में रखकर फिल्मों का निर्माण करता है, लेकिन बाल कलाकारों ने इस व्यवस्था को अपने दमदार अभिनय से लगातार चुनौती दी है। 

अंश रंधे ने मात्र 14 साल की उम्र में देश के विभिन्न शहरों में ही नहीं, विदेशों में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। अब तक 1300 से ज्यादा लाइव शो, कलाकार-ए-काबिलियत बेशुमार एक्टिंग, एंकरिंग, स्टैंड अप, कॉमेडी, मॉडलिंग भी की है। 

3 साल की आयु से की शुरुआत    
 

महज 3 साल की आयु से नर्सरी, केजी से माइक पर बोलने के शौक ने अंश को आज वक्ता बना दिया। हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर छोटी उमर में ही पकड़ बना ली। 10 वर्ष की आयु में पहला विदेशी कार्यक्रम थाईलैंड के बैंकॉक शहर में प्रस्तुत किया। वहीं 12 वर्ष की आयु में मलेशिया एवं इंडोनेशिया में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शिरकत की। इंडो-पाक बॉर्डर पर बाधा बॉडर बीएसएफ के जवानों के लिए किया कार्यक्रम को खूब सराहा गया।

कई पुरस्कार जीते हैं 

6 साल की आयु में अंश ने अपनी पहली फिल्म ‘अ वेट आफ्टरनून’ के लिए पुरस्कार जीता था। 20 से ज्यादा लघु फिल्म में अभिनय एवं पुरस्कार, तेलुगू फीचर फिल्म फादर और हिंदी फीचर फिल्म फ्रेंडस में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं।  4 वर्ष की आयु से जाणता राजा, सम्राट हर्षवर्धन, श्रीमंत योगी, सबका मालिक एक, पालखी, सम्राट अशोक, रमाई और अन्य 50 नाटकों के शो कर चुके हैं।  अब 14 वर्ष की आयु में गाथा पंडित दीनदयाल तक अभिनय जारी है। जीटीवी, स्टार प्लस, सह्याद्रि चैनल, दूरदर्शन, आकाशवाणी, सभी एफएम रेडियो और अन्य स्थानीय कई चैनल्स के लिए कई सारे शो में एंकरिंग एवं अभिनय के लिए 400 से ज्यादा पुरस्कार, महाराष्ट्र बाल कला गौरव उभरते सितारे प्रतिभा सम्मान व उत्कृष्ट वक्ता वि. साहित्य एवं उत्कृष्ट बाल कवि सम्मान मिल चुका है। अंश पढ़ाई में भी अव्वल है। स्वीमिंग, स्केटिंग, बास्केट बॉल, के अलावा अन्य खेलों में भी दक्षता हासिल है।

Created On :   14 Nov 2017 12:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story