कार जीतने का झाँसा देकर 1.40 लाख रुपए ऐंठे

कार जीतने का झाँसा देकर 1.40 लाख रुपए ऐंठे
कार जीतने का झाँसा देकर 1.40 लाख रुपए ऐंठे


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कॉन्टेस्ट में टाटा सफारी के विजेता का झाँसा देकर चालबाजों ने एक व्यक्ति से 1 लाख 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। गोपाल सदन निवासी अजय कुमार पांडे ने पुुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया िक 5 दिन पहले उन्होंने ऑनलाइन कंपनी स्नैपडील पर स्कूटी का बॉडी कवर खरीदने के लिए ऑर्डर प्लेस किया था। दो दिन पहले सुबह उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें कॉलर ने बताया िक वह स्नैपडील कंपनी से बोल रहा है और स्कूटी के कवर की ऑनलाइन बुकिंग पर उनका लकी ड्रॉ खुला है। जिसमें उन्हें कंपनी की ओर से टाटा सफरी कार उपहार में दी जा रही है। कॉल करने वाले ने बताया िक कार की डिलीवरी घर पर ही की जाएगी। जिसके लिए उन्हें 3 हजार रुपए स्नैपडील प्राइवेट लि. के बैंक अकाउंट में जमा कराने हैं। उन्होंने स्नैपडील के खाते में रुपए जमा करा दिए और कार की डिलीवरी का इंतजार करने लगे। उसके बाद शाम को कॉलर का फोन आया कि प्राइज मनी का डेढ़ प्रतिशत जमा करने के बाद ही टाटा सफारी की डिलीवरी की जाएगी। प्राइज जीतने की खुशी में वे यह भूल गए कि साइबर हैकर्स ने उन्हें लालच देकर अपने चँगुल में फँसा लिया है। जिसके बाद उन्होंने 1 लाख 40 हजार रुपए हैकर्स द्वारा स्नैपडील के नाम पर खुलवाए गए खाते में जमा करा दिए, फिर बैंक की ओर से मैसेज आया कि अमाउंट मिल गया है, जल्द कार की डिलीवरी कर दी जाएगी। जब कार नहीं आई तो उन्होंने बैंक में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि बैंक ने ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा है। यह सुनते ही उन्हें यकीन हो गया कि वे जालसाजी का शिकार हो गए हैं। अजय कुमार पांडे ने पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। जिसकी जाँच शुरू कर दी गई है।

Created On :   11 Jan 2020 11:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story