- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- आवास योजना के 1.46 लाख हड़पे, सचिव...
आवास योजना के 1.46 लाख हड़पे, सचिव गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क , शहडोल केशवाही पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसों का गबन करने वाले सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में संतोष द्विवेदी पिता स्व. रामशोभित द्विवेदी निवासी ग्राम देवरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में उसके लड़के सत्येंद्र द्विवेदी निवासी देवरी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनवाने के लिए लगभग 1 लाख 46 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे। सचिव अजय त्रिपाठी ने इसे छलपूर्वक हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गबन की गई कुछ राशि से खरीदी अल्टो कार, कम्प्यूटर, मॉनीटर, सीपीयू आदि जब्त किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय बुढ़ार में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसडीओपी धनपुरी राघवेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी बुढ़ार निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई चौकी प्रभारी उनि एसएल तिवारी, सउनि रामेश्वर पाण्डेय, प्रआर धर्मेद्र सिंह, आरक्षक पार्थ चौधरी, रामकिशोर सिंह की भूमिका थी।
Created On :   22 Feb 2022 3:36 PM IST