लकी ड्रॉ और कार के चक्कर में गंवाए 1.5 लाख रुपए

लकी ड्रॉ और कार के चक्कर में गंवाए 1.5 लाख रुपए
लकी ड्रॉ और कार के चक्कर में गंवाए 1.5 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। फर्जी मोबाइल नंबर से फोन लगाकर लकी ड्रॉ और कार जीतने का लालच देकर एक ग्रामीण को 1.5 लाख रुपए चंपत लगा दी। ठगी का शिकार हुए सारोठ निवासी तुलसीदास ने मोहखेड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

टीआई कौशल सूर्या ने बताया कि सारोठ निवासी तुलसीदास पिता सखाराम ने पिछले दिनों ऑनलाइन मोबाइल खरीदा था। मोबाइल की डिलेवरी के बाद तुलसीदास के पास एक फर्जी मोबाइल नंबर से फोन आया, कि आपने लकी ड्रॉ जीता है।  लकी ड्रॉ में आपको कार दी जा रही है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के नाम पर ठग ने 1.5 लाख रुपए चार अलग-अलग खातों में जमा करवाए है।

तुलसीदास की शिकायत पर पुलिस ने जिन खाताधारकों के खातों में रुपए जमा कराए हैं, उनके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में मुकेश कुमार, राजेश ठाकुर, राजेश धाका, प्रमोद अकेला नामक खाताधारकों का नाम शामिल है। ये सभी खाते बिहार और पटना के बताए जा रहे है।

Created On :   3 Aug 2017 10:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story