पुलिस के खौफ से ट्रक ड्राइवरों ने रूट बदला, 15 ओवरलोड ट्रकों पर 10 लाख का जुर्माना

15 overloaded trucks fined Rs 10 lakhs, truck drivers changed their way through police action
पुलिस के खौफ से ट्रक ड्राइवरों ने रूट बदला, 15 ओवरलोड ट्रकों पर 10 लाख का जुर्माना
पुलिस के खौफ से ट्रक ड्राइवरों ने रूट बदला, 15 ओवरलोड ट्रकों पर 10 लाख का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। ओवरलोडेडेड ट्रकों के खिलाफ पुलिस के कड़े तेवर को देखते हुए ट्रक ड्राइवरों ने अपना रास्ता बदलना शुरू कर दिया है। सिविल कोर्ट चौरई ने आयरन ओर से भरे 15 ओवरलोडेड ट्रकों के मामले में 10 लाख 8 हजार रुपए का जुर्माना किया है।  

पुलिस ने 4 अगस्त को आयरन ओर से भरे 13 और 5 अगस्त को 2 ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा था। मामला कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां जज युगल रघुवंशी ने Motor vehicle एक्ट के तहत, इन ट्रकों पर 10 लाख 8 हजार रूपए का जुर्माना किया है। इससे पहले भी 15 लाख से अधिक का जुर्माना ट्रकों पर हो चुका है। पुलिस के अनुसार 10 चक्के के ट्रक की क्षमता 22 टन और 12 चक्के के ट्रक की 25 टन होती हैं, लेकिन इनमें 45 से 50 टन आयरन ओर लोड किया जाता है। 

वर्धा जाते हैं ओवरलोडेडेड ट्रक

आयरन ओर से भरे ट्रक महाराष्ट्र के वर्धा जाते हैं, जहां लोहे की सरिया बनाई जाती हैं। आयरन ओर के ट्रकों पर चौरई में हो रही कार्रवाई के बाद ड्राइवरों ने रूट बदल लिया है। सिवनी से अब यह ट्रक चौरई की जगह रामगढ़ से अमरवाड़ा और यहां से छिंदवाड़ा होते हुए महाराष्ट्र जा रहे हैं। 

Created On :   13 Aug 2017 5:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story