- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एससी छात्रों के लिए खोले जायेंगे...
एससी छात्रों के लिए खोले जायेंगे 150 आंबेडकर नवोदय विद्यालय, वायुसेना अधिकारी पुणे यूनिवर्सिटी में कर सकेंगे रक्षा अध्ययन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार जवाहर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर अनुसूचित जाति समुदाय के छात्रों के लिए आंबेडकर नवोदय विद्यालय (एएनवी) स्थापित करने जा रही है। यह विद्यालय उन जिलों में खुलेंगे, जहां एससी समुदाय की संख्या अधिक है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार नवोदय विद्यालय की तर्ज पर कुल 150 एएनवी स्थापित किए जायेंगे, जो आवासीय स्कूल होंगे। इनमें कक्षा छठ्ठी से 12वीं तक पढाई होगी। हालांकि, सरकार ने आंबेडकर नवोदय विद्यालय शुरु करने की योजना को अभी अनुमोदित नही किया है। सरकार के मुताबिक एएनवी स्थापित करने का उद्देश बेहतर अवसर और संसाधन उपलब्ध कराते हुए अनुसूचित जातियों के प्रतिभावान छात्रों की प्रतिभा को विकसित करना और प्रोत्साहित करना है, ताकि उनके जीवन में समग्र विकास हो सके और वे उच्चतर शिक्षा हेतु अन्य छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके, जिससे उन्हें बेहतर व्यवसाय का विकल्प और बेहतर रोजगार का अवसर मिल सकें। लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी है।
वायुसेना के अधिकारी पुणे यूनिवर्सिटी में कर सकेंगे रक्षा व सामरिक अध्ययन
रक्षा एवं सामरिक अध्ययन के लिए उत्कृष्ट अध्यासन केन्द्र स्थापित कराने संबंधी सोमवार को भारतीय वायुसेना और पुणे विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता हुआ। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्विद्यालय देश में एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसे रक्षा व सामरिक विषय पर अध्ययन केन्द्र शुरु करने का बहुमान प्राप्त हुआ है। वायुसेना और पुणे यूनिवर्सिटी ने केन्द्र शुरु करने करने के लिए बीते 29 फरवरी को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर पुणे विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ नितिन करमालकर, एयरमार्शल अमित देव,एयर वाईस मार्शल एल एन शर्मा सहित वायुसेना के शिक्षा विभाग और पुणे यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौजूद थे। अध्यासन केन्द्र को वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह का नाम दिया गया है। एक बयान के मुताबिक इस केन्द्र के माध्यम से वायुसेना के अधिकारी रक्षा एवं सामरिक विषय में संशोधन व उच्च अध्ययन कर सकेंगे
Created On :   2 March 2020 8:25 PM IST