- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तीन माह से राशन के लिए भटक रहे 1500...
तीन माह से राशन के लिए भटक रहे 1500 परिवार, पात्रता पर्ची कर दी रिजेक्ट

फिर से होगा आधार वेरीफिकेशन तब मिल सकेगा राशन, अगस्त से राशन मिलना हुआ बंद, पोर्टल पर नहीं आ रहा नाम
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । पिछले तीन माह से जिले के 1500 परिवार पीडीएस योजना के राशन के लिए भटक रहे हैं। इन परिवारों को लगातार राशन मिलता रहा, लेकिन अगस्त से राशन दुकान के पोर्टल पर इनका नाम नहीं दिख रहा है, जिसके कारण इन्हें राशन नहीं मिल रहा है। जिले में लगभग 1500 परिवार ऐसे हैं, जिन्हें तीन माह से राशन नहीं मिला है। ये परिवार हर महीने राशन दुकान पहुंच रहे हैं और इन्हें बिना राशन दिए ही लौटाया जा रहा है। इन परिवारों की पात्रता पर्ची रिजेक्ट कर दी गई है। राशन दुकान में फिंगर प्रिंट लेने के बाद इनका नाम पोर्टल पर दिखाई नहीं दे रहा है। यही कारण है कि राशन दुकान संचालक इन परिवारों को पात्रता पर्ची होने के बाद भी राशन उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। तीन माह से ये सभी परिवार राशन दुकान और खाद्य आपूर्ति विभाग के चक्कर काट रहे हैं।
इस माह भी उम्मीद कम, फिर से होगा आधार वेरीफिकेशन
तीन महीने से राशन से वंचित परिवारों को इस माह भी राशन मिल जाएगा, इसकी उम्मीद कम है। अब तक इन परिवारों को पात्रता पर्ची फिर से जनरेट करने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि पात्र परिवारों के नाम भोपाल स्तर से काटे गए हैं। अब फिर से इन्हें जोडऩे के लिए पोर्टल में संशोधन किया जा रहा है, ताकि स्थानीय स्तर पर ही आधार सीडिंग और वेरीफिकेशन के बाद इन परिवारों के नाम जोड़े जा सकें।
नए पात्र सदस्यों में भी 25 हजार के नाम नहीं जुड़े
शासन के निर्देश पर नए पात्र सदस्यों की पात्रता पर्ची जारी करने का काम चल रहा है। लगभग 1 लाख से सदस्यों के नाम जोड़े जा चुके हैं, लेकिन आधार सीडिंग में हुई गड़बड़ी के कारण 50 हजार से सदस्य राशन से वंचित हो गए। बाकी रह गए सदस्यों में 25 हजार सदस्यों की दोबारा आधार सीडिंग हो चुकी है, लेकिन अब भी लगभग 25 हजार सदस्यों के नाम नहीं जुड़े हैं।
इनका कहना है
जिन सदस्यों की पात्रता पर्ची रिजेक्ट हुई है, उसके लिए स्थानीय स्तर पर सुधार करने की व्यवस्था हो रही है। जल्द ही उन सदस्यों के नाम फिर से जोड़े जा सकेंगे।
जीपी लोधी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी
Created On :   31 Oct 2020 6:25 PM IST