- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीईटी एग्जाम के लिए 151 सेंटर...
सीईटी एग्जाम के लिए 151 सेंटर तैयार, 51 हजार स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सीईटी एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली गई है। नागपुर विभाग में एग्जाम के लिए 151 सेंटर तैयार किए गए हैं। इंजीनियरिंग, फार्मेसी के साथ ही बीटेक व बीएससी एग्रीकल्चर के लिए 10 मई को एमएचटी-सीईटी एग्जाम ली जाएगी। नागपुर विभाग में 151 परीक्षा केंद्रों पर 51 हजार 27 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विभाग में नागपुर जिले में सर्वाधिक 26361 परीक्षार्थी 64 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं गड़चिरोली में सबसे कम 2185 परीक्षार्थियों के आवेदन भरने से 9 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने की जानकारी तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण सहसंचालक गुलाबराव ठाकरे ने दी।
डेढ़ घंटे का होगा पर्चा
महाराष्ट्र में 8 विभागों में एक साथ सीईटी परीक्षा ली जाएगी। एक ही दिन में गणित, भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र तथा जीव शास्त्र के पर्चों की परीक्षा ली जाएगी। गणित का पहला पर्चा सुबह 10 बजे, भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र का दूसरा पर्चा दोपहर 12.30 बजे और जीव शास्त्र का तीसरा पर्चा दोपहर 3 बजे लिया जाएगा। गणित और जीवशास्त्र के पर्चे सौ-सौ अंकों के रहेंगे, वहीं भौतिकशास्त्र व रसायनशास्त्र के पर्चे 50-50 अंकों के रहेंगे। तीनों पर्चों के लिए डेढ़-डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा।
सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्ता के आधार पर शासकीय महाविद्यालयों की सभी सीटों तथा निजी शिक्षा संस्थाओं द्वारा संचालित महाविद्यालयों में 85 प्रतिशत सीटों पर प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा। 15 प्रतिशत सीटें जेईई परीक्षा में गुणवत्ता के आधार पर भरी जाएंगी। इंजीनियरिंग, फार्मेसी के लिए इससे पहले सीईटी परीक्षा ली जाती थी। इस वर्ष बीटेक व बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष के लिए सीईटी लागू की गई है।
आधा घंटा पहले पहुंचना होगा
परीक्षा के निर्धारित समय से आध घंटा पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में पहुंचना पड़ेगा। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, गीयर वॉच अथवा किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थियों को फोटो आईडी के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा अन्य कोई दस्तावेज की सक्षम अधिकारी द्वारा अटेस्टेड जेरॉक्स कॉपी साथ ले जाना अनिवार्य है।
जिलावार केंद्र व परीक्षार्थी
जिला केंद्र परीक्षार्थी
नागपुर 64 26361
वर्धा 18 5632
भंडारा 14 5082
गोंदिया 20 4498
चंद्रपुर 26 7269
गड़चिरोली 9 2185
Created On :   9 May 2018 2:26 PM IST