- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में तीन साल में 15.5 लाख...
महाराष्ट्र में तीन साल में 15.5 लाख विद्यार्थियों को मिली है ट्रेनिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) और स्किल इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से महाराष्ट्र में पिछले तीन साल में 15 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें से तीन लाख 20 हजार युवा अनुसूचित जनजाति समुदाय के हैं। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के लिए पिछले तीन साल में महाराष्ट्र को 90 करोड़ रूपये दिए गए हैं। राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को लोकसभा में सांसद संजय जाधव, कृपाल तुमाने और नवनीत राणा के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि ग्रामीण विकास के लिए डीडीयू-जीकेवाई के तहत अनुसूचित जनजातियों के 1.01 लाख युवाओं के ट्रेनिंग दी गई है। इसी प्रकार शहरी विकास मंत्रालय के तहत काम करने वाली डीएयू-एनयूएलएल योजना के तहत महाराष्ट्र के अनुसूचित जनजातियों के लगभग 1.41 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है। मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार ने जन शिक्षण संस्थान, आईआईटी, एनएसटीआई, पीएमकेवीवाई, नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के कार्यक्रमों पर कुल मिलाकर 775 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि महाराष्ट्र में हम प्रशिक्षण नेटवर्क लगातार बढ़ा रहे हैं।
Created On :   13 Dec 2021 5:39 PM IST