इनकम टैक्स चुकाने वाले 1621 किसानों ने भी ले ली सम्मान निधि, अब भेजा नोटिस

1621 farmers who paid income tax also took Samman Nidhi, now notice sent
इनकम टैक्स चुकाने वाले 1621 किसानों ने भी ले ली सम्मान निधि, अब भेजा नोटिस
प्रशासन ने वापस माँगी रकम, खाते में गए सवा करोड़, और भी खँगाली जा रही लिस्ट कि किसके खाते में गई कितनी किश्त इनकम टैक्स चुकाने वाले 1621 किसानों ने भी ले ली सम्मान निधि, अब भेजा नोटिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले के 1621 से ज्यादा किसानों को नोटिस मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है। इन किसानों को पीएम सम्मान निधि की राशि लौटाने नोटिस दिया गया है। जिले के ये किसान आयकर दाता की सूची में शामिल हैं। भू-अभिलेख शाखा के पास ऐसे किसानों की जब लिस्ट भेजी गई तो उसमें कई किसान ऐसे भी शामिल हैं जो हजारों रुपए इनकम टैक्स जमा करते हैं लेकिन हर चार माह में मिलने वाली 2 हजार रुपए की सम्मान िनधि भी वे ले रहे थे। जानकारी के अनुसार लगभग सवा करोड़ से ज्यादा की राशि इन किसानों के खातों में पहुँची है। जिले में 1 लाख 84 हजार किसान ऐसे हैं जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि मिलती है। इस योजना में किसानों के खातों में साल में 6 हजार रुपए की राशि जमा की जाती है। इस योजना में िनयम यह था कि ऐसे किसान जिनकी भूमि 5 एकड़ के लगभग हो और वह आयकर दाता न हो उन्हें लाभ दिया जाना है। लेकिन योजना का लाभ कई ऐसे किसानों ने भी ले लिया जो पात्र नहीं थे। िशकायत के बाद जब जाँच शुरू हुई तो जिले में लगभग 1621 किसान आयकर दाता निकले। अब इन किसानों को नोटिस देकर लिस्ट खँगाली जा रही है कि किस किसान के खाते में कितनी राशि गई है ताकि उनसे राशि की वसूली हो सके।
कहाँ कितने किसान
अभी तक जो सूची तैयार की गई है उसमें जबलपुर तहसील में 238 किसान, कुंडम में 77, मझौली में 217, पनागर में 241, पाटन में 384, शहपुरा में 270 व िसहोरा तहसील में 194 किसान ऐसे हैं जो आयकर दाता हैं। इन किसानों के खातों में अभी तक 1 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि किश्त के रूप में पहुँची है, जिसकी वसूली की जानी है। 
इनका कहना है
हमारे पास जो लिस्ट आई है उसमें अभी 1621 किसान ऐसे मिले हैं जो आयकर दाता की श्रेणी में हैं और पीएम किसान सम्मान निधि ले रहे थे। ऐसे किसानों से राशि वसूली जाएगी। िफलहाल किसानों से संपर्क करके कहा जा रहा है कि वे अपने क्षेत्र के तहसीलदार या पटवारी से संपर्क करके राशि लौटा सकते हैं। 
-ललित ग्वालवंशी अधीक्षक भू-अभिलेख
 

Created On :   4 Sept 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story