इंजन खराबी के कारण फ्लाइट में 2 घंटे बैठे रहे 165 यात्री, हुआ हंगामा

165 passengers sitting on the flight for 2 hours due to engine failure, the ruckus
इंजन खराबी के कारण फ्लाइट में 2 घंटे बैठे रहे 165 यात्री, हुआ हंगामा
इंजन खराबी के कारण फ्लाइट में 2 घंटे बैठे रहे 165 यात्री, हुआ हंगामा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। नागपुर से नई दिल्ली जाने वाले जेट एयरवेज फ्लाइट में उस समय हंगामा हो गया जब  165 यात्रियों को 2 घंटे बैठे रहना पड़ा ।  यात्रियों को 2 घंटे तक विमान में बैठाए रखने के बाद बताया गया कि विमान का इंजन खराब है तो यात्री भड़क गए और जेट एयरवेज के स्टॉफ को खरी-खरी सुनाई। कई घंटे लेट होने के कारण यात्री गुस्से में थे। कुछ यात्रियों की कनेक्टेड फ्लाइट छूट गईं। रात 12.45 बजे तक फ्लाइट नहीं जा पाई थी।

यह है मामला
जानकारी के अनुसार, डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानतल नई दिल्ली जाने वाला जेट एयरवेज के विमान (क्रमांक 658) का नागपुर विमानतल पर गुरुवार की शाम इंजन फेल हो गया। शाम 5:20 बजे जाने वाले इस फ्लाइट के यात्रियों को 4:45 बजे से ही बैठा लिया गया था, लेकिन 2 घंटे के बाद भी विमान ने उड़ान नहीं भरी तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर उन्हें बताया गया कि विमान का इंजन खराब हो गया है। उन्हें शांत करवाने के लिए वेटिंग एरिया में भेज दिया गया, लेकिन वहां पर रेफ्रेसमेंट तक की सुविधा न मिलने से नाराज यात्रियों ने वहां भी खूब हंगामा किया। कुछ ही देर में यात्रियों को बताया कि उनकी फ्लाइट 6 घंटा लेट है, यह सुनते ही यात्री भड़क गए और जेट एयरवेज के स्टॉफ को दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था करने के लिए कहा, क्योंकि कुछ यात्रियों की कनेक्टेड फ्लाइट थी। आखिरकार उनकी एक नहीं सुनी गई और कुछ लोगों की फ्लाइट चूक गई।


ये भी थे विमान में सवार
उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता सुमित पाचखंडे ने बताया कि शुक्रवार को प्रापर्टी के मामले में उनको जिरह करनी है, लेकिन कई बार अनाउंस होने के बाद भी फ्लाइट नहीं उड़ रही, वह रात में पहुंच पाएंगे यह भी मुश्किल लग रहा है।
विमान में अमरावती के विधायक श्रीकांत देशपांडे की पत्नी दिया देशपांडे भी सवार थीं, जिन्हें खासी परेशानी हुई। 
अमरावती के राजेन्द्र व छाया वानखेड़े ने बताया कि उनकी अमेरिका की फ्लाइट 3 बजे रात की है, जिसे पकड़ना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। 
नवनीत गौर ने लेह-लद्दाख की फ्लाइट छूटने की आशंका जताई।  
मोहम्मद मकसूद ने बताया कि उनके साथ तीन माह की बच्ची है, वह सुबह लंच करके आए थे और यहां कुछ समझ नहीं आ रहा है। 

सबको सुविधाएं दी
सभी यात्रियों को सुविधाएं दी जा रही है, कुछ यात्रियों को इंडिगो सहित अन्य विमान से भेजा जा रहा है और भेज रहे हैं। बैंकाक वाले यात्री का बोर्डिंग अलग होने से हम मदद नहीं कर पाए, वह अपने ट्रैवल एजेंट से बात कर रहे हैं।
संगीता सावंत, एयरपोर्ट मैनेजर, जेट एयरवेज नागपुर

Created On :   6 April 2018 11:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story