- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 16540 उम्मीदवारों ने कराया...
16540 उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 500 को मिला ऑफर लेटर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कौशल्यपूर्ण युवाओं की तलाश करने वाली कंपनियों और रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को एक मंच पर लाकर नए अवसर मिले। यूथ एम्पावरमेंट समिट को विदर्भ के युवक-युवतियों का प्रतिसाद मिला। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया था। दो दिन में 16540 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 458 उम्मीदवारों को संबंधित कंपनियों से ऑफर दिए गए। 312 युवाओं को जॉब मिलने वाला है। शनिवार को युवाओं के लिए मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया। पहले सत्र में इंडोरामा कंपनी के कार्मिक अधिकारी सुरेश पडगिलवार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस सत्र की अध्यक्षता कीर्तिदा अजमेरा ने की। दूसरे सत्र में टाटा एयरोस्पेस लिमिटेड के कार्मिक अधिकारी वैभव झारकर ने विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारियां दी। दूसरे सत्र की अध्यक्षता विशाल भोसले ने की।
आज समापन
फॉर्चून फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रा. अनिल सोले की संकल्पना से साकार यूथ एम्पॉवरमेंट समिट का समापन आज रविवार को किया जाएगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्ष नेता देवेन्द्र फडणवीस मार्गदर्शन करेंगे।
Created On :   27 March 2022 4:19 PM IST