प्रधानमंत्री योजना के तहत मिला 18,892 क्विंटल अनाज

18,892 quintal food grains received under Pradhan Mantri Yojana
प्रधानमंत्री योजना के तहत मिला 18,892 क्विंटल अनाज
प्रधानमंत्री योजना के तहत मिला 18,892 क्विंटल अनाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी तहसील के राशनकार्ड धारकों को मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई और जून माह में मुफ्त में चावल और गेहूं दिया जा रहा है। जिसके तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मई और जून माह के लिए 11 हजार 274 क्विंटल गेहूं तथा  7 हजार 618 क्विंटल चावल की आपूर्ति विभाग द्वारा की जा चुकी है। तहसील की कुल 106 दुकानों में यह राशन पहुंच जाने की जानकारी तहसील आपूर्ति अधिकारी संदीप शिंदे ने दी है, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री योजना के तहत मिलने वाले अनाज की जानकारी उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी। शहर की 33 और ग्रामीण की 73 राशन दुकानदारों के मुताबिक इन राशन दुकानधारकों को अब तक मुख्यमंत्री योजना के तहत एक महीने का तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक महीने का राशन मिला है। आगामी दिनों में प्रधानमंत्री योजना के तहत एक महीने का राशन मिलने वाला है। जो राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में दिया जाएगा। 

मई और जून माह में मुफ्त में मिलने वाले इस राशन के बदले में कुछ दुकानदार कुछ कार्ड धारकों से उनके भोलेपन का फायदा उठाकर उनसे अनाज का पैसा ले रहे हैं। इन राशन दुकानदारों पर आपूर्ति विभाग का ध्यान नहीं होने से राशन दुकानदार भोलीभाली जनता का फायदा उठाने में पीछे नहीं हैं। 

रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित राशन गोदाम तक पहुंचने के लिए नहीं है सड़क : कामठी तहसील के राशन दुकानधारकों को राशन पहंुचाने के पहले राशन गोदाम में पहंुचाया जाता है। इस राशन गोदाम में बारिश के पानी से यहां रखा गया अनाज गीला होने से खराब हो जाता है। इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को देने के बावजूद इसको नजरअंदाज किया जा रहा है। गोदाम में अनाज भरकर आने वाले ट्रक कई बार बारिश के समय रमानगर से गोदाम तक के मार्ग पर कीचड़ में फंस जाते हैं। इस मार्ग का नाम ही गुड शेड रोड है, लेकिन इस मार्ग से हजारों टन का वजन लेकर चलने वाली ट्रकों के लिए बराबर रास्ता नहीं होने से कई बार इस मार्ग पर वाहन फंसने से अनाज खाली किया जाता है। उसके बाद ही वाहन निकालने में आसानी होती है। अनाज पहंुचाने वाले ठेकेदार द्वारा बताया गया कि, कई बार हमने इसकी जानकारी जिला स्तर के अधिकारी को मौखिक रूप से दे रखी है, लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं किया गया।

Created On :   30 May 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story