19 खदानों को मिली हरी झंडी, पांच को बंद करने का फैसला

19 mines got green signal and five closed in chhindwara district
19 खदानों को मिली हरी झंडी, पांच को बंद करने का फैसला
19 खदानों को मिली हरी झंडी, पांच को बंद करने का फैसला

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में डिया की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 19 खदानों के मामले समिति के समक्ष रखे गए थे। सभी खदानों को हरी झंडी देते हुए समिति सदस्यों ने आगे कार्रवाई की अनुमति दी है। अब इन खदानों की रिपोर्ट सिया को भेजी जाएगी।

बुधवार को डिया की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के समक्ष 19 खदानों की प्रशासकीय अनुमति के  मामले रखें गए थे। जिसमें से 9 रेत और 10 पत्थर की खदानों के थे। कलेक्टर जेके जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति सदस्यों ने सभी मामलों को स्वीकृति दे दी है। जिला खनिज अधिकारी आशालता वैध ने बताया कि अब इन खदानों से संबंधित फाइल सिया समिति को भेजी जाएगी। सिया से अनुमति मिलने के बाद एग्रीमेंट संबंधी प्रक्रिया होगी।

पांच खदानों को बंद करने का फैसला

कोल इंडिया द्वारा पिछले दिनों पेंच और कन्हान क्षेत्र की पांच खदानों को बंद करने का फैसला किया गया है। इसके विरोध में कोल माइंस मजदूर संघठन सीटू ने विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पदाधिकारियों को कहना था कि केंद्र सरकार की इस जनविरोधी निर्णय आगे भी कड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

सीटू ने गुड़ी से छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट ऑफिस तक बाइक रैली निकालकर विरोध जताया। इस निर्णय पर केंद्र सरकार को कोसते हुए सीटू के उपाध्यक्ष कामरेड पीके मूर्ति ने कहा कि केंद्र सरकार सोची समझी रणनीति के तहत सार्वजनिक उद्योगों को बंद करने पर आमादा है। इस सरकार ने कोयला, उद्योग, रेलवे, डिफेंस, बैंक, पोस्ट आफिस सहित लगभक सभी जगहों पर हमले का काम किया है। अब पेंच और कन्हान की खदानों को घाटे में बताकर इसे बंद करने जा रही है, लेकिन सीटू इसका लगातार विरोध करते रहेगी। प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए सीटू पदाधिकारियों ने आगे भी ऐसे ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Created On :   24 Aug 2017 8:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story