कार सवार युवकों ने ट्रक समेत लूटे 19 मवेशिये, आरोपियों पर मामला दर्ज

19 youths, including truck looted by car rider, file case against accused
कार सवार युवकों ने ट्रक समेत लूटे 19 मवेशिये, आरोपियों पर मामला दर्ज
कार सवार युवकों ने ट्रक समेत लूटे 19 मवेशिये, आरोपियों पर मामला दर्ज



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के मेहराखापा में कार सवार तीन बदमाशों ने मवेशियों से भरे ट्रक को लूट लिया है। ट्रक चालक से मारपीट कर आरोपी मोबाइल और दस हजार रुपए नकद भी छीन ले गए। ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सिवनी के घंसौर स्थित ग्राम दारोटखुर्द निवासी संतलाल पिता मेहतर ङ्क्षसह धुर्वे ने शिकायत दर्ज कराई है कि 3 नवम्बर को मंडला के चिरईडोंगरी से वह अपने दस चक्का ट्रक में 19 मवेशी लेकर औरंगाबाद के लिए निकला था। ट्रक में कंडेक्टर बालचंद, लेबर सगीर और रिजवान भी थे। सिल्लेवानी घाट पर जाम लगने से वे पूरी रात फंसे रहे। सुबह करीब छह बजे वे सिल्लेवानी घाट से निकलकर ग्राम मेहराखापा के घाट पर पहुंचे थे। इसी दौरान पिपलानारायणवार की ओर से आई एक कार ने ओवरटेक कर ट्रक के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। कार में तीन लोग सवार थे। उन्होंने पहले ट्रक सवार सभी लोगों से मोबाइल छीने और थाने चलने की बात बोलकर उन्हें जबरन कार में बैठा लिया। पांढुर्ना रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप उन्होंने बालचंद, सगीर और रिजवान को उतार दिया और वापस ट्रक के पास आ गए। मारपीट के बाद वे ट्रक लेकर फरार हो गए। आठ लाख रुपए कीमत का ट्रक, 9 लाख 70 हजार रुपए कीमत के मवेशी, दस हजार रुपए नकद और चार मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों की तलाश में नागपुर पहुंची पुलिस-
लूट की शिकायत के बाद पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में नागपुर पहुंची है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने एक संदेही को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Created On :   5 Nov 2020 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story