- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान चार...
पुतला दहन के दौरान हादसा: कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान चार पुलिसकर्मी झुलसे, फव्वारा चौक में युवक कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया

- कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान चार पुलिसकर्मी झुलसे
- फव्वारा चौक में युवक कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया
- जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष समेत 13 कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज
Chhindwara News: शहर के फव्वारा चौक पर रविवार दोपहर वोट चोरी के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पुतला जलते ही किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल िदया। जिससे भड़की आग की चपेट में एसआई आ गए। इसके अलावा प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को चोट आई है। एसआई और प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। एक आरक्षक के कपड़ों में भी आग लगी थी, गनीमत है कि समय पर आग बुझा ली गई।
टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि पुतला दहन के दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद था। पुतला जलाते वक्त किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे भड़की आग मंे एसआई नारायण बघेल का पैर झुलस गया है। प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी के हाथ में चोट आई है। आरक्षक विकास बैस और सागर डेहरिया भी घायल हुए है। एसआई नारायण बघेल और प्रधान आरक्षक युवराज को अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष समेत 13 के खिलाफ मामला दर्ज-
टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गोलू पटेल समेत 13 कांग्रेिसयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा डालने, आपराधिक बल प्रयोग और ज्वलनशील पदार्थ का लापरवाही से प्रयोग कर किसी के जीवन को खतरे में डालने जैसी धाराआें में मामला दर्ज किया गया है।
सांसद पहुंचे अस्पताल, घायल पुलिसकर्मियों से की मुलाकात-
युवक कांग्रेस के प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान घायल पुलिसकर्मियांे का जिला अस्पताल मंे इलाज चल रहा है। घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात करने सांसद विवेक बंटी साहू अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
Created On :   22 Sept 2025 2:55 PM IST