- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो दिन में चार दुकानों के ताले...
Chhindwara News: दो दिन में चार दुकानों के ताले टूटे, तीन मेडिकल स्टोर्स और एक आईस्क्रीम शाॅप में सेंधमारी

- दो दिन में चार दुकानों के ताले टूटे
- तीन मेडिकल स्टोर्स और एक आईस्क्रीम शाॅप में सेंधमारी
- एक पैटर्न में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद घटनाक्रम
Chhindwara News: पांढुर्ना में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है। शहर के तीन मेडिकल स्टोर्स और एक आईस्क्रीम शॉप में चोरी की वारदातें सामने आ चुकी है। चोरी की घटनाएं सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। चारों दुकानों में एक से पैटर्न मंे सेंधमारी की गई। इससे यह स्पष्ट है कि एक ही गैंग लगातार चोरियों को अंजाम दे रही है। चोरी की वारदातों से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे है।
चोरों ने शनिवार रात मेन रोड स्थित विश्राम गृह के सामने मौजूद रेणुका मेडिकल स्टोर और कनक आईसक्रीम शॉप को निशाना बनाया। दुकान संचालक के अनुसार चोरों ने मेडिकल स्टोर्स के काउंटर का ताला तोड़कर लगभग 10 हजार रुपए समेत अन्य सामग्री चुरा ले गए। इसी तरह आईस्क्रीम शॉप से पांच हजार रुपए नकदी उड़ा ले गए। इसके पहले शुक्रवार रात चोरों ने मेन रोड स्थित वैष्णवी मेिडकल और सतीजा मेडिकल स्टोर्स का ताला तोड़ा था। चोरों ने वैष्णवी मेडिकल से लगभग 15 हजार रुपए चुरा ले गए। सतीजा मेिडकल स्टोर्स में भी दवाईयां और नकदी उड़ा ले गए। चोरों ने सभी दुकानों की शटर उठाकर वारदात को अंजाम दिया है। दुकानों के पास लगे सीसीटीवी में चोरी की घटनाएं कैद हुई है। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। शहर में लगातार हो रही चोिरयों को लेकर लोग पुलिस गश्त पर सवाल उठा रहे है।
Created On :   22 Sept 2025 2:57 PM IST