- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रदेश में 1.90 लंबित और 2 लाख से...
प्रदेश में 1.90 लंबित और 2 लाख से अधिक प्री-लिटिगेशन मामलों की होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश में 11 सितंबर को हाईकोर्ट, जिला, श्रम, कुटुम्ब और तालुका अदालतों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत का शुभारंभ 11 सितंबर को सुबह 10 बजे मप्र हाईकोर्ट के चीफ मोहम्मद रफीक द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष जस्टिस अतुल श्रीधरन भी मौजूद रहेंगे। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव धरमिंदर सिंह राठौड़ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश में नेशनल लोक अदालत के लिए 1382 खंडपीठों का गठन किया गया है। लोक अदालत में 1 लाख 90 हजार लंबित प्रकरण और 2 लाख से अधिक प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों को रेफर किया गया है। लोक अदालत में विद्युत और जलकर के प्रकरणों में विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन लंबित दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों के अलावा बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर और संपत्ति कर के मामलों की सुनवाई की जाएगी। इस अवसर पर प्राधिकरण के उपसचिव अरविंद श्रीवास्तव और स्वप्नश्री सिंह भी मौजूद थी।
Created On :   9 Sept 2021 6:30 PM IST












