- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नए विद्युत कनेक्शन से 22 जिलों के...
नए विद्युत कनेक्शन से 22 जिलों के 192 गांव हुए रोशन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। हर गांव-हर घर रोशन करने की सरकार की मुहिम सफल होने लगी है। डा. बाबासाहब आंबेडकर जयंती पर देश में शुरू की गई ग्रामस्वराज योजना अंतर्गत देश के सभी गांवों में जहां दलितों जनसंख्या का प्रमाण 80 प्रतिशत है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर व गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या अधिक है, को 5 मई तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। इस अभियान में सौभाग्य योजना अंतर्गत प्रदेश के 22 जिलों के 192 गावों में 8 हजार 820 विद्युत कनेक्शन 1 मई तक प्रदान कर दिए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र देश में पहला प्रदेश बन गया है, जिसने अपने पूरे लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।
5170 घरों तक पहुंची बिजली
राज्य के 192 गावों में से सबसे अधिक गांव विदर्भ के अंतर्गत आते हैं। विदर्भ के 140 गांवों में 5170 कनेक्शन दिए गए हैं। महावितरण के प्रवक्ता ने बताया कि, महावितरण के प्रबंध निदेशक संजीवकुमार के मार्गदर्शन में निदेशक दिनेशचंद्र साबू तथा कार्यकारी निदेशक प्रसाद रेशमे व महावितरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अथक परिश्रम कर 16 दिनों के अंदर 8 हजार 820 लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने में सफलता पाई है। इनमें गडचिरोली के 8 तथा गोंदिया जिले के 3 अतिदुर्गम स्थानों पर स्थित गांव शामिल हैं, जहां पहुुंचने के लिए कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है।
विदर्भ में कहां कितने कनेक्शन दिए :विदर्भ के 140 गांवों में 5170 कनेक्श्न 16 दिनों में प्रदान किए गए हैं। इनमें से गडचिरोली जिले में 1092 कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि यवतमाल में 788, चंद्रपुर में 744, अमरावती में 735, बुलढाणा में 565, वाशिम में 426, अकोला में 410, भंडारा में 244, नागपुर में 107, गोंदिया में 59 तथा वर्धा जिले में 5 विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। बता दें कि इन गांवों के घरों में बिजली न होने से लोग बिनी बिजली के ही जीवन व्यतीत कर रहे थे।

Created On :   4 May 2018 1:55 PM IST