ट्रेनों में लैपटॉप चुराने वाले 2 आरोपी पकड़ाए

2 accused caught stealing laptops in trains
ट्रेनों में लैपटॉप चुराने वाले 2 आरोपी पकड़ाए
 नागपुर ट्रेनों में लैपटॉप चुराने वाले 2 आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेनों में यात्री बनकर लैपटॉप व मोबाइल चुराने वाले दो चोर शुक्रवार को नागपुर आरपीएफ के हत्थे चढ़े। आरोपियों को आरपीएफ ने वीडियो फुटेज के माध्यम से पकड़ा। दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। यहां मोमिनपुरा के पास लॉज में रह रहे थे। आरोपियों के कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त किया गया। आरोपियों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में की गई।जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को यात्री नाविन्य दिलीप चिमूरकर (27), चंद्रपुर निवासी ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी कि, वह ट्रेन संख्या 22190 दुरंतो एक्सप्रेस के एस-2 कोच में सफर कर रहे थे, इस दौरान किसी ने उनका 43 हजार रुपए का लैपटॉप चुरा लिया। इसी प्रकार एक अन्य यात्री प्रशांत राखुंडे (32), अहमदनगर निवासी ने ट्रेन संख्या 12126 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस के एस-1 कोच से लैपटॉप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 

पीआरएस में दिखाई देते ही पकड़े गए : आरपीएफ ने दोनों घटनाओं के फुटेज चेक किए, तो उसमें दो संदिग्ध नजर आए। पश्चात फुटेज वॉट्सएप पर वायरल कर आरपीएफ ने छानबीन शुरू की। शुक्रवार को दोनों संदिग्ध पीआरएस में दिखाई देने पर उन्हें नागपुर थाने ले जाया गया। 

मास्क बेचने की आड़ में करते थे चोरी

कड़ाई से पूछताछ में संदिग्धों ने बताया कि, दोनों दिल्ली निवासी हैं और यहां लॉज में रहते हैं। मास्क बेचते हैं तथा रेल यात्रियों का लगेज चुराते हैं। लॉज की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल सहित डेढ़ लाख से ज्याद का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों का नाम जाविर अहमद (40) निवासी उत्तरप्रदेश व मो. तयैब मो. हासिम (57) निवासी दिल्ली है। दोनों आरोपियों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। 

 


 

Created On :   12 Feb 2022 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story