- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2...
अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 120 लीटर शराब जप्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना ग्वारीघाट एवं पनागर की टीम को 2 आरोपियों को 120 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दिनॉक 29-9-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बादशाह हलवाई मंदिर गली न. 2 निवासी दीपक चौधरी अपने घर के अंदर बेचने हेतु पन्नियों मे भरकर भारी मात्रा मे कच्ची शराब छिपाकर रखे हुये है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दबिश देते हुये घर की तलाशी ली गयी तो प्लास्टिक की बोरियों के अंदर आध-आधा लीटर की पॉलीथीन मे 60 लीटर कच्ची शराब पैक कर चीप के नीचे छिपाकर रखी मिली, जिसे जप्त करते हुये आरोपी दीपक चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी बादशाह हलवाई मंदिर के पास गली न. 2 बजे अभिरक्षा मे लेत हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
2- थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि दिनॉक 28-9-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जलगॉव का आकाश वंशकार 4 कुप्पियों में अधिक मात्रा मे कच्ची शरबा रखे हुये ठाकुर आटा चक्की के मैदान मे बैठा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति 4 कुप्पियॉ रखे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आकाश वंशकार उम्र 32 वर्ष निवासी जलगॉव बताया जो 4 कुप्पियों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला, जिससे तीक्ष्ण गंध आ रही थी, जो मानव जीवन के लिये अनुपयुक्त प्रतीत हो रही थी, जिसे जप्त करते हुये आरोपी आकाश वंशकार के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयीं ।
Created On :   29 Sept 2021 3:12 PM IST