- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दिनभर स्टेशन पर लावारिस पड़े रहे 2...
दिनभर स्टेशन पर लावारिस पड़े रहे 2 बैग, आखिर कुली ने दी जीआरपी को सूचना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन हमेशा से ही संवेदनशील स्टेशनों की सूची में रहा है। बावजूद स्टेशन पर दिनभर दो बैग लावारिस अवस्था में पड़े रहे और किसी ने सुध नहीं ली। आखिरकार एक कुली की बार-बार इन बैगों पर नजर पड़ने के बाद शाम को घर लौटते समय उसने सुरक्षा व्यवस्था को इसकी जानकारी दी। स्कैन करने पर बैग में किसी तरह की कोई संवेदनशील वस्तु नहीं मिली। बैग लॉक होने के कारण खोले नहीं जा सके। खबर लिखे जाने तक बैग किसका है, यह जीआरपी पता नहीं लगा पाई है।
मुख्य द्वार पर रखे थे, सामने कैमरा है
नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहले की तरह गाड़ियों का संचालन होने से बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन शुरू हो गया है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहना जरूरी है, लेकिन शनिवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। सुबह 9 बजे से मुख्य प्रवेशद्वार पर दो तालाबंद बैग दीवार से सटाकर रखे गए थे। बावजूद शाम तक यहां गश्त करने वाले किसी भी सिपाही की नजर इन बैगों पर नहीं पड़ी। हैरानी की बात यह है कि, बैग के सामने ही कैमरा भी लगा है।
बैग लॉक हैं, खोले नहीं जा सके
सुबह से स्टेशन पर काम कर रहे कुली अब्दुल मज्जिद का इस पर बार-बार ध्यान जा रहा था, लेकिन काम में व्यस्त रहने से वह बैग पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सका। काम खत्म होने के बाद शाम को घर जाते समय मज्जिद की बैग पर नजर पड़ने पर उसने तुरंत सुरक्षा विभाग को इसकी जानकारी दी। पश्चात विभाग ने मशीन के माध्यम से बैग की जांच की और फिर बैग थाने ले जाए गए। बैग लॉक होने के कारण खोले नहीं जा सके। जांच-पड़ताल की जा रही है।इस बारे में आरपीएफ के कमांडेंड आशुतोष पांडे से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई प्रतिसाद नहीं मिला।
Created On :   2 Jan 2022 6:28 PM IST