सड़क पर खड़े ट्राले से टकराई बाइक, दो की मौत, पार्किंग लाइट और रेडियम थे नदारद

2 bike rider died after the collision with roadside parked Trolla
सड़क पर खड़े ट्राले से टकराई बाइक, दो की मौत, पार्किंग लाइट और रेडियम थे नदारद
सड़क पर खड़े ट्राले से टकराई बाइक, दो की मौत, पार्किंग लाइट और रेडियम थे नदारद

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नागपुर से छिंदवाड़ा की ओर आ रहे बाइक सवार सिल्लेवानी के समीप सड़क पर खड़े एक ट्राले से जा टकराए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना गुरुवार रात आठ बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची उमरानाला पुलिस ने ट्राले में फंसे दोनों युवकों के शव बाहर निकलवाए।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात बाइक क्रमांक एमपी 28 एमएल 9996 सवार मऊ निवासी मिश्री व्यापारी बलराम माटे और सुन्नु गुजर नागपुर की ओर से छिंदवाड़ा आ रहे थे। सिल्लेवानी घाट के समीप श्रवण ढाबे से कुछ दूरी पर खड़े एक ट्राले से बाइक सवार युवक जा टकराए। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पूरी बाइक ट्राले के नीचे समाई
सिल्लेवानी के समीप हुए हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक ट्राले के नीचे जा घुसी। हादसे में दोनों युवकों के सिर पर गंभीर चोटें लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।

ट्राले में नहीं थे पार्किंग लाइट
जिस ट्राले से बाइक सवार युवक टकराए है, उसके पार्किंग लाइट बंद थे। पार्किंग लाइट बंद होने के साथ रेडियम भी नहीं लगे थे। संभवत: अंधेरे में खड़े ट्राले को बाइक सवार देख नहीं पाए और सीधे उससे जा भिड़े। जबकि यातायात के नियम के मुताबिक सड़क किनारे खड़े वाहनों में पार्किंग लाइट जलाना जरुरी है। इसके बाद भी वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हैं। जिसकी वजह से हादसे बढ़ रहे हैं।

मरीज के हाथ में प्लेट लगाने डॉक्टर ने मांगे रुपए
अमरवाड़ा के एक शख्स का विवाद के दौरान हाथ टूट गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। हाथ की टूटी हुई हड्डी को जोड़ने प्लेट लगाई जानी है। जिसके एवज में जिला अस्पताल के एक हड्डी रोग विशेषज्ञ ने मरीज से 1900 रुपए की डिमांड की। आर्थिक रूप से कमजोर मरीज रुपए नहीं दे पाया तो अब उसे नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती अमरवाड़ा के खेमराज ने बताया कि विवाद के चलते उसके हाथ की हड्डी टूट गई थी। अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ ने उन्हें हाथ के ऑपरेशन के लिए कहा। हड्डी जोड़ने के लिए जरुरी प्लेट लगाने के एवज में उससे डॉक्टर 1900 रुपए मांग रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर खेमराज ने डॉक्टर को रुपए नहीं दिए तो उसे नागपुर जाने की सलाह दे दी गई है। इलाज के अभाव में मरीज परेशान हो रहा है।

 

Created On :   24 Aug 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story