तेज रफ्तार ट्रक बस से भिड़ा, दूल्हे के पिता सहित दो की मौत

2 died and many injured in a collision between two vehicles
तेज रफ्तार ट्रक बस से भिड़ा, दूल्हे के पिता सहित दो की मौत
तेज रफ्तार ट्रक बस से भिड़ा, दूल्हे के पिता सहित दो की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिवनी रोड पर उमरिया इसरा के समीप रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बस को टक्कर मारी और फिर इनोवा को कुचलते हुए सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। इनोवा  में सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एसएमटी बस क्रमांक एमपी 28 पी 1225 में सवार दस यात्री घायल हुए हंै। इनमें से छह को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जामई का विश्वकर्मा परिवार बेटे मानसिंह का विवाह कर जबलपुर के बगराजी से लौट रहा था। दूल्हा-दुल्हन समेत बाराती दूसरे वाहन में सवार थे, जो आगे निकल गया था। इनोवा क्रमांक एमपी 28 बीडी 2765 में सवार दूल्हे के पिता दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा और रिश्तेदार राकेश विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। वहीं अमीर खान को गंभीर चोटें आई हंै। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। 
धमाके के साथ बस में बिखरे कांच के टुकड़े-
जबलपुर से छिंदवाड़ा आ रही एसएमटी बस में सवार गुलाबरा निवासी शिक्षक राकेश जैन ने बताया कि शाम लगभग 5.45 बजे बस उमरिया इसरा के कुछ आगे ही बढ़ी थी कि अचानक टायर फटने जैसी धमाके की आवाज आई और बस की कांच टूटने लगी। पूरी बस में कांच फैल गई और यात्रियों की बीच चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल और घबराए लोगों को बस से क्षेत्रीय लोगों की मदद से उतारा गया। 
मातम में बदल गई खुशियां-
मृतक दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा के दामाद देवेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि 24 फरवरी को हुए विवाह के बाद जबलपुर के बगराजी से बहू लेकर लौट रहे दुर्गाप्रसाद के साथ घर के सभी लोग काफी खुश थे। बारात में शामिल लगभग सभी लोग बस में सवार थे। दूल्हे के पिता दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा और अमीर खान इनोवा गाड़ी में सवार थे। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में दुर्गाप्रसाद और राकेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं अमीर खान की हालत गंभीर है। 
बस में सवार यात्रियों की हालत गंभीर-
ट्रक की टक्कर से बस में सवार यात्रियों में से लगभग दस लोगों को चोटें आई है। इनमें से आशा बाथरी, नीतू बाथरी, सिवनी निवासी करण पिता नारायण ठाकुर, परासिया निवासी अमीर खान, बैतूल निवासी शनि बनखंडी, ज्वाला बनखंडी, गुलाबरा निवासी राकेश जैन को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। 
आधा घंटे की मशक्कत के बाद निकले शव-
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से इनोवा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में इनोवा गाड़ी में सवार दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा और राकेश विश्वकर्मा का शव बुरी तरह फंस गया था। टीआई रत्नेश मिश्रा ने बताया कि गाड़ी के अगले हिस्से में फंसे मृतकों को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। मृतकों को गाड़ी से निकालने में लगभग आधा घंटे का समय लग गया।
सौ मीटर दूर तक घिसटी गाडिय़ां-
ट्रक ने बस को टक्कर मारने के बाद इनोवा को टक्कर मारकर लगभग सौ मीटर दूर तक घसीटा। दुर्घटना के बाद ट्रक खेत और सड़क के बीच बनी खंती में पलट गया। ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 2182 संतरा लेकर मिर्जापुर जा रहा था।  

Created On :   26 Feb 2018 1:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story