- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर,...
ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, जीजा-साली की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अतरवाड़ा बायपास के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार जीजा-साली को टक्कर मार दी। इस हादसे में जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साली ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शिवलाल ढाना निवासी गीता पति अशोक माहोरे (40) सारसवाड़ा निवासी अपनी बहन-जीजा के घर मेहमानी में आई थी। सोमवार शाम पांच बजे जीजा महादेव पिता नेवा माहोरे (55) अपनी स्कूटी से गीता माहोरे को शिवलाल ढाना छोडऩे जा रहा था। इसी दौरान अतरवाड़ा बाइपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 2626 के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महादेव माहोरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल गीता माहोरे को जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
काफी दूर तक घिसटते गई महिला-
पुलिस ने बताया कि ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर होते ही महादेव उछलकर दूर फिंका गया और गीता माहोरे काफी दूर तक ट्रक के साथ घिसटते गई। इस हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला कायम किया है।
रामगढ़ी में कार-ऑटो की भिड़ंत, 6 घायल- फोटो बीके
कुंडीपुरा थाना रामगढ़ी के समीप रविवार देर रात तेज रफ्तार कार और ऑटो में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों के अलावा कार सवार युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सिंगोड़ी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया लौट रहे लोगों की ऑटो रामगढ़ी स्थित रघुवंशी ढाबे के पास सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। इस हादसे में उमरिया निवासी चालक असहद पिता खलील मंसूरी (27), अब्दुल पिता शहीद अहमद (50), समीर पिता शेख अनवर (26), शेख सलील पिता शेख इस्माइल (51), सब्बीर पिता सलीम (24) के अलावा कार सवार रेलवे स्टेशन निवासी आदित्य तिवारी (22) को गंभीर चोटें आई हैं।
Created On :   26 Sept 2017 1:35 PM IST