- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- टीआई के नाम पर ऐंठ लिए 2 लाख, मामला...
टीआई के नाम पर ऐंठ लिए 2 लाख, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के साथ पूरे परिवार को फंसाने का भय दिखाकर पांढुर्ना टीआई के नाम पर 2 लाख रुपए की जबरन वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि पांढुर्ना थाना क्षेत्र में रूपेश खानवे की हत्या के मामले में आरोपी के परिवार से 2 लाख रुपए की जबरन वसूली का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि कथित पत्रकार बताकर रवि बेलवंशी ने पेशे से वकील धारा नागवंशी और एक अन्य साथी सुशील साहिलवार के साथ मिलकर पूरा षडय़ंत्र रचा था। आरोपियों ने पीडि़त परिवार के एक सदस्य को बचाने व शेष सदस्यों के खिलाफ अपराध दर्ज होने का भय दिखाकर ढाई लाख रुपए की मांग की थी। इस दौरान पांढुर्ना टीआई के नाम पर फर्जी फोन कॉल कराकर सौदा 2 लाख रुपए में तय किया था। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ छल करने, भय दिखाकर जबरन वसूली करने सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
यह था मामला
18 नवंबर 2021 को पांढुर्ना के ग्राम लांघा निवासी रूपेश पिता मोहन खानवे (35) की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के सगे भाई ईश्वर पिता मोहन खानवे (40) और उसके साले गोलू उर्फ तारेंद्र रैतवार (24) बिछुआ निवासी को आरोपी बनाया था।
Created On :   30 Nov 2021 11:21 PM IST