2 लाख का कर्ज, वसूले 5 लाख, फिर भी साढ़े चार लाख रुपये बकाया सूदखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, 1 पकड़ा गया

2 lakh loan, Rs 5 lakh recovered, yet a case against moneylenders owed Rs 4 lakh and a half, 1 was caught
2 लाख का कर्ज, वसूले 5 लाख, फिर भी साढ़े चार लाख रुपये बकाया सूदखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, 1 पकड़ा गया
2 लाख का कर्ज, वसूले 5 लाख, फिर भी साढ़े चार लाख रुपये बकाया सूदखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, 1 पकड़ा गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविल लाइन थाना पुलिस ने शुक्रवार को सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। आरोपी 2 लाख रुपये के कर्ज के बदले में पाँच लाख रुपये वसूलने के बाद भी साढ़े चार लाख रुपये का कर्ज चढ़ाए हुए था। पुलिस ने बताया कि रेलवे कर्मचारी लोको तलैया निवासी मोहित गुप्ता 29 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसने फरवरी 2016 में राजेन्द्र नगर कटंगा निवासी एंथोनी राजन से  2 लाख रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। तय शर्त के अनुसार वह एंथोनी के सहयोगी सिराज खान को ब्याज सहित किश्त के 20 हजार रुपये देता था। ऐसा करके उसने दो लाख के बदले में कुल 5 लाख रुपये चुका दिए थे। इसके बाद भी दोनों साढ़े चार लाख रुपये और देने के लिए दवाब बनाने लगे। दोनों की प्रताडऩा से तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास भी किया था। पुलिस ने मामले की जाँच के बाद आरोपी एंथोनी राजन 35 वर्षीय को अभिरक्षा में लेते हुए फरार सिराज खान की तलाश शुरू कर दी है। 
 

Created On :   28 Nov 2020 9:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story