बुटीबोरी फारेस्ट रेंज में मृत पाए गए 2 तेंदुए: वन्यप्रेमी चिंतित

2 leopards found dead in Butibori Forest range: Wildcat worried
बुटीबोरी फारेस्ट रेंज में मृत पाए गए 2 तेंदुए: वन्यप्रेमी चिंतित
बुटीबोरी फारेस्ट रेंज में मृत पाए गए 2 तेंदुए: वन्यप्रेमी चिंतित

डिजिटल डेस्क,नागपुर। विदर्भ के फारेस्ट रेंज में एक के बाद एक बाघ और तेंदुए की मौत की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की सुबह नागपुर फारेस्ट जोन में दो तेंदुए मृत अवस्था में पाए गए। वन्यजीवों की मौत के लिए  वन्यजीव प्रेमी  फारेस्ट की लापरवाही मान रहा है। गुरुवार की सुबह वन्यप्रेमी और चिंतित हो उठे जब नागपुर फारेस्ट जोन अंतर्गत खापरी के समीप  1 मादा तेंदुआ और उसका शावक मृत अवस्था में पाए जाने की जानकारी मिली। 

किसान को दिखे मृत अवस्था में
बताया जाता है कि यहां से गुजर रहे एक किसान को तेंदुए मृत अवस्था में दिखाई दिए तो उसने तुरंत ही फारेस्ट को सूचित किया। जानकारी के अनुसार खापरी गांव से 100 कि.मी दूरी एक नाले के पास दो तेंदुए के शव पाए हैं। पानी से विषबाधा होने का अंदेशा है हालांकि अभी मौत का कारण पता नहीं चल सका है। वन्यजीव प्रेमियों के अनुसार मादा तेंदुआ पानी के पास मरी पाई गई जबकि उसका शावक काफी दूर पर मृत अवस्था में नजर आया जिससे यह मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है। लगातार बाघ और तेंदुए की हो रही मौत से वन विभाग की चिंतित हो उठा है।

लगातार हो रही है वन्यजीवों की मौत
ज्ञात हो कि विगत दिनों कारंजा के पास एक किसान के खेत के पास एक तेंदुए का शव पाया गया था। काफी दिनों तक पड़ा रहने के कारण शव गलने की स्थित में था ।  तेंदुए के मरने के बाद के बाद उसके शव को झाड़ियों में छुपाया गया था लेकिन दुर्गंध के कारण भेद खुल गया था। जांच में फारेस्ट ने इसे तस्करों की करतूत होने का अंदेशा जताया था। मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि   विदर्भ में 4 से 5 बाघों की मौत भई इसी बीच दर्ज की गई है। ऐसे में वन्यजीव सुरक्षइत नहीं रहने की बात सामने आ रही है।
 

Created On :   1 March 2018 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story