काम करने मांग रहे थे 7 हजार रुपए, दो अधिकारी दबोचे गये

2 officers arrested by ACB for demanding 7 thousand rupees bribe
काम करने मांग रहे थे 7 हजार रुपए, दो अधिकारी दबोचे गये
काम करने मांग रहे थे 7 हजार रुपए, दो अधिकारी दबोचे गये

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को पुश्तैनी खेती के सातबारा पर मृतक व शिकायतकर्ता का नाम निकालकर छोटे भाई का नाम दर्ज कर सातबारा देने के  लिए 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने वाले मंडल अधिकारी व पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मामले में 12 फरवरी को शिकायत की जांच पड़ताल के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को दोपहर गांधी लेआउट स्थित पटवारी कार्यालय में जाल बिछाकर 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रालेगांव तहसील के वरध के मंडल अधिकारी संजीव सुदामराव रोहणकर (49) व पटवारी राजेश मोतीराम ताकसांडे (46) को रंगेहाथ दबोच लिया।

जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक पुश्तैनी खेती के सातबारा पर नाम कम कर छोटे भाई का नाम दर्ज करने के लिए मंडल अधिकारी व पटवारी ने पहले 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसमें दोनों पक्षों के बीच 7 हजार रुपए में यह सौदा तय हुआ। शिकायत की जांच पड़ताल के बाद ब्यूरो ने बुधवार को दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। समाचार लिखे जाने तक उन पर कार्रवाई चल रही थी। यह कार्रवाई एबीसी के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंजाबराव डोंगरदिवे के मार्गदर्शन में पीआई गजेंद्र श्रीरसागर, ज्ञानेश्वर शेंडे, नीलेश पखाले, अनिल ठाकुर, भारत चिरडे, किरण खेड़कर, विजय अजमीरे, वसिम शेख, महेश वाकोड़े ने की।  

दिव्यांग के साथ दुराचार करने वाले का पुलिस रिमांड
वर्धा जिले के सेलू तहसील के दहेगांव (गो) पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले जुनोना गांव में दिव्याग महिला के घर में घुसकर दूराचार करने वाले आरोपी को न्यायालय ने 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। बता दें कि समीपस्थ जुनोना गांव में 12 फरवरी को आरोपी समिर/ छम्मु रसिद शेख (23) दिव्यांग महिला के घर में घुसकर पीड़ता के साथ दुराचार किया। घटना की शिकायत पीड़िता की माता ने दहेगांव (गो) पुलिस थाना में की। 

घटना की शिकायत पर आरोपी को समिर/ छम्मु रसिद शेख को 24 घंटे के भीतर हिरासत में लेकर सेलू न्यायालय में पेश किया। कड़ी पूछताछ के लिए जांच अधिकारी ने पांच दिन की पुलिस रिंमांड मिलने के लिए शासकीय अभियोक्ता सालुंके ने पक्ष रखा तथा आरोपी को सेलू न्यायदंडाधिकारी नेहा पंचारिया ने आगे की जांच के लिए 5 दिनो की पुलिस रिमांड सुनाई ।

Created On :   14 Feb 2019 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story