- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 2 मरीजों की मौत, निगम के ईई व...
2 मरीजों की मौत, निगम के ईई व वरिष्ठ चिकित्सक समेत 29 नए पॉजिटिव मिले

जिला जेल का मुख्य प्रहरी और एक विचाराधीन बंदी पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । मेडिकल कॉलेज से सबद्ध जिला अस्पताल के कोविड यूनिट में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की शुक्रवार को मौत हो गई। मृतकों में एक बुजुर्ग महिला पाटनी चौक की है वहीं दूसरा बुजुर्ग महिला इकलहरा परासिया निवासी है। शुक्रवार को नगरनिगम ईई और जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक समेत 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में जिला जेल का मुख्य प्रहरी और एक विचाराधीन बंदी भी शामिल है। संक्रमितों को जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को कोविड यूनिट में भर्ती पाटनी चौक निवासी 73 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला और इकलहरा निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को छिंदवाड़ा और पिंडरईकला में सात, जुन्नारदेव में छह और बिछुआ में आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में अब 676 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
नगरनिगम कार्यालय किया सेनेटाइज
शुक्रवार को नगरनिगम के एक ईई की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद निगम कार्यालय सेनेटाइज किया गया है। संक्रमित ईई को होम क्वारेंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर थे। प्रशासन उनके कांटेक्ट में आने वालों की लिस्ट तैयार कर रही है।
जिला जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण का बढ़ा खतरा
जिला जेल से लगभग हर रोज कोरोना संक्रमित मिल रहे है। यहां कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों जिला जेल के जेलर भी पॉजिटिव आ चुके है। गुरुवार को पांच बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं शुक्रवार को जिला जेल के मुख्य पहरी और चांदामेटा के एक विचाराधीन बंदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रामपुर में तीन, जुन्नारदेव में मिले तीन पॉजिटिव
शुक्रवार को भी रामपुर क्षेत्र के तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड 3 के एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जुन्नारदेव का एक युवक गुरुवार को परीक्षा देकर छिंदवाड़ा से लौटा था और उसे सर्दी खांसी की शिकायत हुई थी। शुक्रवार को रेपिड टेस्ट जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएमओ आरआर सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Created On :   12 Sept 2020 3:38 PM IST