आकाशीय बिजली गिरने व करंट से 2 महिलाएँ मृत

2 women dead due to falling lightning and current
आकाशीय बिजली गिरने व करंट से 2 महिलाएँ मृत
आकाशीय बिजली गिरने व करंट से 2 महिलाएँ मृत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गौर चौकी अंतर्गत पिपरिया खुर्द गाँव में खेत में काम करने के दौरान दोपहर लगभग 11:45 बजे आकाशीय  बिजली गिरने से श्रमिक अमरावती मरावी 35 वर्षीय की मौत हो गई। खेत में काम कर रहीं रेखा बाई एवं अर्चना बच गईं।वहीं तिलवारा, भैवर नगर में राजकुमारी कुशवाहा 50 वर्षीय की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दोपहर में वह नहा रही थी, उस दौरान घर पर कोई नहीं था। तभी पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी। आकर देखा तो राजकुमारी के हाथों में दो जगह जले के निशान थे। तत्काल उसे मेडिकल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने जाँच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।

Created On :   27 Jun 2020 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story