- कानपुर: कोरोना संक्रमित जिला जज इलाज को भटके, सीएमओ भी खोजते रहे डॉक्टर, अस्पताल पर एफआईआर
- ऑक्सीजन की किल्लत : दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- किसी भी तरह सुधारें आपूर्ति व्यवस्था
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मैच, लेकिन कमिंस-रसेल ने जीते दिल
- महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 1 मई तक 'लॉकडाउन', राज्य में लगाई गई कड़ी पाबंदी
- देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना पॉजिटिव
नागपुर-दिल्ली ट्रैक पर मालगाड़ी बेपटरी होने से 20 ट्रेनें अटकीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को नागपुर-दिल्ली ट्रैक पर मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी। कुल 5 डिब्बे पटरी से उतरने से ओएचई भी क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में लाइनें ब्लॉक हो गईं, लगभग 20 गाड़ियों को सफर के दौरान बीच में रोकना पड़ा। जिसका असर गुरुवार को दिनभर देखने मिला। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रोकी गई ट्रेनें
नागपुर-इटारसी सेक्शन की अप रेल लाइन पर अजनी-नागपुर के बीच 12643 तिरुवनन्तपुरम-दिल्ली निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1.25 घंटे तक, 22415 विशाखापट्टनम-दिल्ली एक्सप्रेस 1.10 घंटे तक, 16031 चेन्नई-कटरा एक्सप्रेस 1.20 घंटे तक, 19604 रामेश्वरम-अजमेर हमसफर एक्सप्रेस 1.20 घंटे तक, 22404 पाँडीचेरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे तक, 12285 बैंगलुरु-दीनापुर संघमित्रा एक्सप्रेस 3 घंटे तक अटकी रही, वही बूटीबोरी से नागपुर के बीच 12721 हैदराबाद-दिल्ली निजामुद्दीन एक्सप्रेस 3 घंटे और 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस बोरखेडी-नागपुर के बीच 3 घंटे तक अटकी रही। अप लाइन पर बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात 1.15 बजे यातायात बहाल हो सका। ट्रेन नंबर 22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस को सुबह 7.20 बजे के बजाए सुबह 11.20 बजे तथा 51829 नागपुर-इटारसी पैसेंजर को सुबह 8 बजे के बजाए दोपहर 1.02 बजे रवाना किया गया। उधर, नागपुर-इटारसी सेक्शन की डाउन रेल लाइन पर 12804 विशाखापट्टनम स्वर्णजयंती एक्सप्रेस कलमेश्वर में 4.40 घंटे तक, 12708 एपी संपर्कक्रांति एक्सप्रेस कलमेश्वर में 5.05 घंटे तक, 22416 आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस कोहली स्टेशन पर 5.18 घंटे तक, 12648 दिल्ली-कोयम्बतूर कोंगु एक्सप्रेस काटोल स्टेशन पर 3.30 घंटे तक, 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस नरखेड़ और कलमेश्वर के बीच 5 घंटे तक, 12626 दिल्ली-तिरुवनन्तपुरम एक्सप्रेस नरखेड़-कलमेश्वर के बीच 4.30 घंटे तक, 12434 चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस पांढुर्णा-गोधनी के बीच 4.30 घंटे तक, 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस पांढुर्णा-गोधनी के बीच 6 घंटे तक, 12721 हैदराबाद-दिल्ली दक्षिण एक्सप्रेस कलमेश्वर में 1.10 घंटे तक और 22692 बैंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस कलमेश्वर में 1.10 घंटे तक अटकी रही। गुरुवार सुबह 5.20 बजे डाउन लाइन पर यातायात बहाल हो सका। इसके अलावा 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग नरखेड़, चांदुर बाजार, न्यू अमरावती, वर्धा के रास्ते चलाया गया