- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बाढ़ में बहा 200 मीटर लंबा पुल,...
बाढ़ में बहा 200 मीटर लंबा पुल, पेंच नदी के ही दो अन्य ब्रिज की एप्रोच रोड बही

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा । सांख और साजपानी के बीच पेंच नदी पर हलालखुर्द में बना 200 मीटर लंबा पुल बाढ़ में बह गया है। करीब 10 स्पॉन वाले इस पुल के स्लैब के साथ ही भारी भरकम पिल्लर भी बाढ़ के साथ बह गए हैं। चौरई को पेंच नेशनल पार्क से जोडऩे वाले इस पुल के बहने से जमतरा, कुंभपानी, हलाल, साजपानी, मंदरिया और हलाल सहित दर्जन भर गांवों का संपर्क टूट गया है। वहीं पेंच नदी में ही बादगांव और बांसखेड़ा में बने अन्य दो पुल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। यहां पुल के एप्रोच तेज बहाव में बह गए हैं। दो-दो सौ मीटर के इन पुलों के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित हो गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों को नदी पार करना कठिन हो गया है।
चार साल पहले ही 4.27 करोड़ की लागत से बना था हलालखुर्द पुल
हलालखुर्द पेंच नदी में तीन साल पहले ही पीडब्ल्यूडी की सेतु निर्माण विंग ने यह पुल बनाया गया था। 200 मीटर लंबा पुल 4.27 करोड़ की लागत से वर्ष 2016 में बना था। 3 जून 2017 को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका लोकार्पण किया गया था। लोकार्पण के बाद ही आवागमन चालू किया गया था।
निर्माण की खामी, शासन को भेज रहे रिपोर्ट
तेज बारिश और बाढ़़ के दौरान बहे हलालखुर्द हाईलेवल पुल के निर्माण में खामी उजागर हुई है। दो ठेकेदारों ने इसका निर्माण किया था। पुल बहने की सूचना पर रविवार को जबलपुर से पहुंचे ईई पीडब्ल्यूडी ब्रिज प्रभाकर सिंह परिहार ने मौके पर जाकर स्थिति देखी। श्री प्रभाकर के मुताबिक रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। बाढ़ के दौरान पुल से करीब 3 मीटर उंचाई पर बहाव होने की वजह से क्षति हुई है। उन्होंने बांसखेड़ा और बादगांव का पुल भी देखा।
Created On :   31 Aug 2020 2:45 PM IST