विवाह समारोह में खाना खाकर 200 लोग हुए बीमार, अस्पताल में जारी इलाज

200 people ill after eating food in marriage ceremony
विवाह समारोह में खाना खाकर 200 लोग हुए बीमार, अस्पताल में जारी इलाज
फूड पॉइजन विवाह समारोह में खाना खाकर 200 लोग हुए बीमार, अस्पताल में जारी इलाज

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले की पुसद तहसील के ग्राम इसापुर धरण में सोमवार 6 जून को विवाह समारोह में पहुंचे करीब 200 लोगों को भोजन से विषबाधा हुई है। विवाह समारोह में एक हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। इनमें से भोजन के बाद कई लोगों को पेटदर्द, उलटी की परेशानी हुई। इसके चलते करीब 200 लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलमनुरी, शेंबालपिंपरी और पुसद उपजिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें छोटे बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हैं। बड़ी संख्या में मरीज भर्ती होने से उपजिला अस्पताल में बेड कम पड़ गए थे। तहसील स्वास्थ्य अधिकारी जय नाईक,  पुसद उपजिला अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डा.कैलास राठोड ने तुरंत उपचार शुरू करने से लोगों की जान बचाने में सफलता मिली। सूचना मिलते ही विधायक इंद्रनिल नाईक उपजिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना। विषबाधा में गंभीर लोगों में वर-वधू भी शामिल हंै। वैद्यकीय अधिकारियों ने तुरंत उपचार कर हालात संभाले। 
 

Created On :   7 Jun 2022 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story