- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 2040 crores sanctioned for development of rural roads and national highway maintenance of Maharashtra
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र की ग्रामीण सड़कों के विकास और राष्ट्रीय राजमार्ग रखरखाव के लिए 2040 करोड़ मंजूर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केन्द्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) से महाराष्ट्र के राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों के विकास तथा रखरखाव के लिए 2040.80 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है। वर्ष 2020-21 के लिए आवंटित इस राशि से कुल 272 परियोजनाओं का कार्य पूरा किया जाएगा। इससे पहले 1 अप्रैल को सीआरएफ के तहत प्रदेश की 11 विभिन्न सड़क परियोजनाओं के उन्नयन, पुनर्वास और पुनर्निर्माण को मंजूरी दी थी और इसके लिए 2800 करोड़ से भी अधिक की राशि को भी स्वीकृति दी थी। इस कड़ी में गुरुवार को 2040.80 करोड़ रुपये लागत की 272 परियोजनाओं को हरी झंडी प्रदान की है। जिन नई सड़कों के रखरखाव, पुलों के निर्माण और राजमार्गों के पुनर्निर्माण परियोजनाओं में अकोला जिले के पूर्णा नदी पर ब्रिज का निर्माण जिसके लिए 11.07 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है। अकोला जिले के नागद-सागड़-हाटा-करंजा-रामजानपुर-हटरुन से ताल बालापुर तक के सड़क निर्माण को 6.32 करोड़ रुपये मंजूर किए है। अकोला जिले के ही उकाली बाजार, नेर नंदखेड़ किन्हेड रोड से ताल तेलहारा तक चौड़ीकरण के साथ इसके मरम्म्त के लिए 6.12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है।
अमरावती- बडनेरा खंड (होटल गौरी इन से पंचवटी तक) के सड़क पुनर्निर्माण और सुधार को 4.86 करोड़ रुपये मंजूर किए है। अमरावती जिले के ही पिंगला नदी के करीब एनएच -6 पर तलेगांव ठाकुर - ब्रम्हानवाड़ा रोड के निर्माण के लिए 4.93 करोड़ रुपये के बजट को अनुमोदित किया गया है। इन जिलों की छोटी बडी परियोजनाओं के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों और ग्रामीण सड़कों के विकास तथा रखरखाव की योजनानाएं शामिल है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रद्द की पश्चिम बंगाल की सभी रैलियां, कोरोना के हालात पर करेंगे अहम बैठक
दैनिक भास्कर हिंदी: दो सप्ताह में कोरोना से गई 25 पुलिसकर्मियों की जान, अबतक 389 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: Press conference: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली को हर रोज 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है
दैनिक भास्कर हिंदी: बिल के लिए शव को बनाया बंधक - मार्बल सिटी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना कफ्र्यू का बांधवगढ़ रिजर्व पर कोई भी असर नहीं - 44 गाडिय़ां पर्यटकों को लेकर गईं