- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कंटेनर में पकड़ाया 209 बोरी पान...
कंटेनर में पकड़ाया 209 बोरी पान मसाला , 2 आरोपी हिरासत में, एक फरार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी थाना क्षेत्र में अपराध शाखा पुलिस के सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को पकड़ा था, जिसमें प्रतिबंधित 209 बोरी पान मसाला बरामद किया था। कार्रवाई के बाद वाड़ी के ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस मामले में गुरुवार को एफडीए अधिकारी ललित सोयाम वाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
वाड़ी पुलिस ने जो कंटेनर क्रमांक एमएच-40, बीएल-2421 जब्त किया था उसे एफडीए विभाग द्वारा अपने कब्जे में लेने की जानकारी सोयाम ने दी। अब मामला न्यायालय में चलेगा और कोर्ट के निर्णय के बाद ही कंटेनर छोड़ा जाएगा। इस मामले में वाड़ी पुलिस ने कुसवा, तहसील-जलदार, उत्तरप्रदेश निवासी महेंद्रसिंह रूपमलसिंह बघेल (22), ट्रांसपोर्ट मालिक कुंभारपुरा रोड, नागपुर निवासी अजय मनोहर सोनटक्के (40) व दिल्ली निवासी जसबीरसिंह चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया। महेंद्रसिंह बघेल व अजय सोनटक्के को पुलिस ने गिरफ्तार किया, अभी जसबीरसिंह चौधरी की गिरफ्तारी हाेना बाकी है।
एक दिन का पीसीआर
आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया। एफडीए अधिकारी ललित सोयाम की शिकायत पर वाड़ी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आगे जांच पीएसआई अमोल लाखड़े कर रहे हैं।
25 मवेशी सहित 20 लाख का माल जब्त
ट्रक में लादकर बूचड़खाना जा रहे 25 जानवरों को पुलिस ने छुड़ाया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम ताहिर मतीन शेख, जहीर शेख और मोहन चौधरी है। आरोपियों से 3.75 लाख रुपए के जानवर और 12 पहिया ट्रक सहित करीब 20 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के विशेष दस्ते को गश्त के समय गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में जानवरों काे लादकर बूचड़खाना भेजा गया है। विशेष दस्ते ने 12 पहिया ट्रक क्रमांक एमएच -36, एफ- 4999 को कलमना से मारुति शोरूम की ओर जाते विनोबाभावे नगर गेट के पास समय रोका।
ट्रक में 25 जानवरों को ठूंस- ठूंसकर भरा गया था। ट्रक चालक आरोपी ताहिर मतीन शेख (31), जहीर शेख कादर शेख (30) अढयाल तहसील पवनी जिला भंडारा और क्लीनर मोहन रमेश चौधरी (30) नवेगांव तहसील पवनी जिला भंडारा निवासी को गिरफ्तार किया। ट्रक के अंदर लादे गए जानवरों को पुलिस ने बाहर निकाला। सभी जानवरों को भंडारा स्थित गौशाला में भेजा गया। उक्त तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड पुलिस खंगाल रही है। फिलहाल तीनों आरोपियों पर यशोधरानगर थाने में धारा 11, (1), (घ), (ड) , सहधारा 5,5(अ), 5(ब), 9, 9(अ), 9(ब), 11 और धारा 83/177 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त के विशेष दस्ते ने कार्रवाई में सहयोग किया।
Created On :   7 Feb 2020 12:49 PM IST